मोटरसाइकिल चोरी करने वाले शातिर चोर को हल्द्वानी पुलिस ने एफटीआई रोड से किया गिरफ्तार
दिनाँक 21-8-2023 को *वादी अनमोल दीप* पुत्र स्व आकाश दीप निवासी अंबेडकर नगर हल्द्वानी ने कोतवाली हल्द्वानी आकर तहरीर दी गई की अज्ञात चोरों द्वारा दिनांक 15/16-08-2023 को वादी की मोटरसाइकिल संख्या UK04AB8733 को *पाल काम्प्लेक्स के पास से चोरी किए* जाने के संबंध में तहरीर दी गई उक्त तहरीर के आधार पर *कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा अपराध संख्या 433/23 धारा 379 भादवि* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*पुलिस कार्यवाही:-*
*श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* महोदय द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की घटित घटना का तत्काल अनावरण कर अभियुक्तों के कब्जे से मोटरसाइकिल बरामद करने हेतु अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए *श्री हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी श्री भूपेंद्र सिंह धौनी सीओ सिटी हल्द्वानी* के पर्यवेक्षण में *श्री हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी* के नेतृत्व में थाना स्तर पर अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं मोटरसाइकिल बरामद करने हेतु टीम गठित की गई टीम *उ0नि0 जगदीप सिंह नेगी चौकी प्रभारी मगलपडाव,का0 संतोष बिष्ट,का0 भोपाल सिंह,का0 अरुण सिंह* के द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन किया गया साथ ही आस-पास लोगों से पूछताछ एवं क्षेत्र में मुखबिर किए गए जिसके फलस्वरुप *दिनाँक 22-8-2023 को एफ.टी.आई. रोड हल्द्वानी* से मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान *अभियुक्त चेतन बाली पुत्र त्रिलोक नाथ निवासी नानक कुटीर बरेली से वादी की मोटरसाइकिल संख्या UK04AB8733 कब्जे* से बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 जगदीप सिंह नेगी चौकी प्रभारी मगलपडाव
2- का0 संतोष बिष्ट
3- का0 भोपाल सिंह
4- का0 अरुण सिंह
*मीडिया सेल हल्द्वानी*
*जनपद नैनीताल*