अल्पसंख्यक आयोग में 7 मामलों का निपटारा

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। अल्पसंख्यक कल्याण भवन के सभागार में उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग में प्राप्त 29 प्रकरणों पर सुनवाई करते हुए 7 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। सुनवाई में आयोग अध्यक्ष डा. आरके जैन, उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब, सरदार इकबाल सिंह, गुलाम मुस्तफा, सदस्य वारिश उर्फ राव काले खां, सीमा जावेद, परमिंदर सिंह, जेएस राव एवं शमा परवीन मौजूद रहे। मो. इकराम के शिकायती पत्रा पर पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन विभाग से कोई उपस्थित नहीं हुआ। जिसपर आयोग ने विभाग के प्रबंध् निदेशक का एक दिन का वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया। इशराना खातून की शिकायत पर अनुपस्थित अपर जिलाधिकारी देहरादून से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। हल्द्वानी निवासी सलीम सैफी की शिकायत पर नगर निगम हल्द्वानी के आयुक्त को आयोग ने कई बार नोटिस भेजा लेकिन वे नहीं पहुंचे। आयोग ने आयुक्त का एक दिन का वेतनरो कते हुए सप्ताहभर में कार्यवाही से अवगत कराने का निर्देश दिया है। शराफत हुसैन की शिकायत पर एसएसपी देहरादून को जांच कराकर आख्या आयोग मेंत लब की है। इसी प्रकार कई अन्य प्रकरणों की सुनवाई कर आयोग ने सम्बंधितअ धिकारियो तथा विभागों को निर्देश जारी किए हैं।

Ad