सुमित ने 2022 के लिए मांगा आशीर्वाद

ख़बर शेयर करें -

सेवानिवृत्त शिक्षकों संग जनसंवाद

हल्द्वानी। 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश कमर कस चुके हैं। रविवार को उन्होने सेवानिवृत्त शिक्षकों से मुलाकात की और आशीर्वाद मांगा। होटल सौरभ के काॅनफ्रेन्स हाॅल में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में सुमित हृदयेश ने गुरूजनों से मार्गदर्शन लेते हुए देश-प्रदेश में व्याप्त वर्तमान परिस्थितियों को लेकर विस्तार से चर्चा की। स्व. डा. इन्दिरा हृदयेश के चित्र पर पुष्प अर्पण के उपरान्त जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। शिक्षकों ने शिक्षक नेता एवं अभिभाविका स्व. डा. इन्दिरा हृदयेश को शिक्षकहित और शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये अभूतपूर्व कार्यों को याद करते हुए सुमित हृदयेश को आशीर्वाद दिया। सुमित हृदयेश ने जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे समस्त गुरूजनों को आश्वस्त किया कि स्व. डा. इन्दिरा हृदयेश के पदचिन्हें पर चलते हुए हमेशा शिक्षकवर्ग की सेवा करते रहेंगे। जनसंवाद कार्यक्रम में नन्दा बल्लभ पाठक, एमडी जोशी, भुवन चन्द्र आर्या, चन्द्र प्रकाश
जोशी, गोबिन्द बल्लभ सुराड़ी, मोहन चन्द्र जोशी, आरपी जोशी, हरीश जोशी, सीपी जोशी सहित दर्जनों सेवानिवृत्त शिक्षकों ने शिरकत की।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  स्वर्ण मंदिर में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर ‘आतंकी’ हमला