हरदा का नाम मिटाने पर भड़के कांग्रेसी

ख़बर शेयर करें -


भाजपा के खिलाफ गौलापार में प्रदर्शन
हल्द्वानी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गौलापार में भाजपा सरकार के खिलाफ़ जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस जिला प्रवक्ता व चुनाव संचालन समिति के सदस्य हरेन्द्र क्वीरा के नेतृत्व में कुंवरपुर में एकत्रा हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि 30 दिसंबर को प्रधनमंत्राी की रैली हुई थी। द्वेषभावना के चलते भाजपा नेताओं ने हल्द्वानी में जगह-जगह दीवारों पर लिखे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नाम को पेंट कर मिटाने का काम किया है। जो कि निंदनीय है। हरेन्द्र क्वीरा ने कहा कि भाजपा के नेताओं का चाल चरित्र ही यह है कि उन्हें द्वेषभावना से इतर मतभेदों की राजनीति करना नहीं आता। दीवारों पर पेंटिंग कर पूर्व सीएम का नाम मिटाना कुंठित
मानसिकता का द्योतक है। क्वीरा ने कहा कि हरीश रावत तो वो नाम और वो चेहरा हैं जिनका नाम दीवारों पर से तो मिटाया जा सकता है लेकिन उत्तराखण्ड की जनता के दिलों से उनकी छाप नहीं मिटाई जा सकती। प्रदर्शन करने वालों में हरेंद्र क्वीरा के अलावा ब्लाॅक अध्यक्ष नीरज रैकवाल, सुरेंद्र बर्गली, कविता शर्मा, रवि नेगी, विक्रम रैकुनी, महिपाल सिंह
रैकवाल, दीपक कपिल, दयाल बेलवाल, विक्की नौला आदि थे।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  इंदौर में फिर ‘सूरत’-कांग्रेस प्रत्याशी को कार में बिठाकर ले गए कैलाश विजयवर्गीय