प्यार के जाल में फंसाया, पति के साथ मिलकर ठिकाने लगा दिया, हल्द्वानी के तरुण हत्याकांड का खुलासा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में हुए चर्चित तरुण सिंह रावत हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी दंपती को उस समय गिरफ्तार किया जब वह पुलिस से बचने के लिए दोनों गौला के जंगल में दुबके पड़े थे। पुलिस पूछताछ में गीता ने सच उगला और बताया कि अपनी माली हालत को दुरुस्त करने के लिए उसने तरुण को अपने प्यार के जाल में फंसाया था, लेकिन उसका सच तरुण के सामने खुल गया। तरुण, गीता पर खर्च किए रुपए वापस मांगने शुरु किए तो गीता ने अपने पति के साथ मिलकर तरुण की हत्या का षड्यंत्र रच डाला।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड पुलिस विभाग में बम्पर प्रमोशन, नीरज भाकुनी समेत 57 सब-इंसपेक्टरों के सितारे हुए बुलंद

पुलिस ने दंपति के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। एसएसपी पीएन मीणा ने बताया कि बीते 31 मई को गली नंबर तीन राजपुरा राजेंद्रनगर वार्ड 12 निवासी राधेश्याम रावत पुत्र स्व. भोज राज सिंह रावत ने बनभूलपुरा पुलिस को तहरीर सौंपी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके बेटे तरुण सिंह रावत को गीता साहू पत्नी अनिल साहू निवासी गौजाजाली उत्तर पुरानी आईटीआई बरेली रोड ने धोखे से अपने घर बुलाकर हत्या कर दी थी। रविवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों दंपति को पुलिस ने आंवला गेट चौकी से पहले इन्द्रानगर के बीच में गौला जंगल के अन्दर से गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए इनाम की घोषणा की है। पुलिस टीम में बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, एसआई सुशील जोशी, एसआई नीरज चौहान, एसआई मनोज यादव, कांस्टेबल भूपेन्द्र ज्येष्ठा, हरीश रावत व सोनिया रानी हैं।

Ad