बनभूलपुरा के नए थाने का भूमिपूजन, 8 फरवरी 2024 की घटना ने डाल दी थी बुनियाद

हल्द्वानी। बनभूलपुरा में कंपनी बाग (मलिक का बगीचा) की जिस जमीन से हिंसा उपजी थी, उस पर अब बनभूलपुरा थाना बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। आईजी रिधिम अग्रवाल, एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा व अन्य अधिकारियों ने भूमि पूजन के साथ नए थाने की नींव खोदी।
बता दें कि जिस जमीन पर नया थाना बन रहा है, उसी जमीन से पिछले वर्ष 8 फरवरी को हिंसा भड़की थी। कई मौतें हुईं, कर्फ्यू लगा और बड़ी संख्या में आरोपियों को जेल भेजा गया। जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उक्त भूमि पर बनभूलपुरा थाना बनाने का एलान किया था। अब थाना बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। आईजी कुमाऊ रिधिम अग्रवाल और एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के साथ एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ सिटी नितन लोहनी, थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने भूमि पूजन किया।
जिसके बाद नींव खोदने का काम शुरू हुआ। आईजी ने जनता को यह संदेश दिया गया कि यह थाना पुलिसिंग को बेहतर करने, अपराध नियंत्रण, स्थानीय लोगों की शिकायतों का त्वरित समाधान करने, बाहरी या संदिग्ध व्यक्ति के आवागमन में भी पर्याप्त चेकिंग करते हुए एक मजबूत और सशक्त पुलिस व्यवस्था स्थापित करने के उद्देश्य से बनाया जा रह है। ताकि अराजक और उपद्रवी किस्म के तत्वों पर भी लगाम लगाई जा सके। यह भवन करीब 3 करोड़ 52 लाख रुपये की लागत से बनाया जाएगा। इसे एक साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
