हल्द्वानी: गौलापार के कमल कन्याल ने जयपुर में गाड़े झंडे, उत्तराखंड मज़बूत स्थिति में
हल्द्वानी। जयपुर के केएल सैनी स्टेडियम में चल रही अंडर-25 सीके नायडू ट्राफी के मैच में हरियाणा के खिलाफ उत्तराखंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 90 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 285 रन बना लिए हैं। हरियाणा के कप्तान ने टास जीतकर उत्तराखंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। हल्द्वानी के गौलापार निवासी कमल कन्याल ने फिर अपनी छाप छोड़ते हुए 191 गेंदों में 22 चौके 1 छक्के की मदद से 125 शतकीय पारी खेली। कमल कन्याल और कप्तान अजित सिंह रावत ने तीसरे विकेट के लिए150 रन की मजबूत साझेदारी निभाई। अजित सिंह रावत ने 168 गेंदों में 6 चौके की मदद से 65 रन की पारी खेली। इसके अलावा आर्यन शर्मा ने 20 रन व सौरव चौहान ने 34 जबकि अखिल सिंह रावत 3 चौके की मदद से 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। हरियाणा के लिए राहुल थकरान ने 2, विवेक वशिष्ट और जितेंद्र पाल ने 1-1 विकेट लिया। कमल कन्याल की शतकीय पारी खेलने पर सीएयू के सचिव महिम वर्मा, कार्यवाहक कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा, टीम के कोच यशपाल सिंह, मैनेजर लीला कांडपाल, जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै, किशन अनेरिया, जिला क्रिकेट एसोसिएशन अल्मोड़ा सचिव हर्ष गोयल, कमल कन्याल के कोच निशांत मेहता, मनोज भट्ट ने बधाई दी है।