हल्द्वानी में मेयर के 12 उम्मीदवार, तीन बिना चुनाव बने पार्षद, इनका नामांकन रद्द हुआ

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नगर निगम चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हुई। इस दौरान मेयर पद के लिए 12 नामांकन पत्र सही पाए गए, जबकि 60 वार्डों में 267 पार्षद उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। जांच के दौरान 9 पार्षदों के नामांकन पत्रों में खामियां पाए जाने पर उन्हें रद्द कर दिया गया, वहीं तीन वार्डों में एक-एक नामांकन होने के कारण इन वार्डों से उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए। रिटर्निंग अधिकारी परितोष वर्मा की अध्यक्षता में नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया हुई। उन्होंने बताया कि मेयर पद के लिए 12 नामांकन पत्रों की जांच की गई, और सभी नामांकित उम्मीदवारों के दस्तावेज़ सही पाए गए। इसके अलावा, 60 वार्डों में 267 पार्षद उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे।

इन नामांकन पत्रों की जांच के दौरान 9 पार्षद उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों में खामियां पाई गईं, जिनके नामांकन रद्द कर दिए गए। रिटर्निंग अधिकारी परितोष वर्मा ने बताया कि कुछ वार्डों में एक ही नामांकन दाखिल होने के कारण उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना गया है। हल्द्वानी नगर निगम चुनाव में मेयर पद पर कुल 12 उम्मीदवार मैदान में हैं और पार्षद पद पर 255 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा। रिटर्निंग अधिकारी ने जानकारी दी कि 2 जनवरी 2025 को नाम वापसी का अंतिम दिन होगा, जबकि 3 जनवरी से चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने कहा कि 23 जनवरी 2025 को मतदान होगा और 25 जनवरी 2025 को मतगणना की जाएगी। वहीं, रिटर्निंग अधिकारी परितोष वर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि नगर निगम चुनाव के तहत आचार संहिता लागू है और प्रशासन की टीम लगातार इसकी निगरानी कर रही है। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार के आचार संहिता उल्लंघन की स्थिति में प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी की राजनीति में एक और नया मोड़, दो मुस्लिम चेहरों का गठबंधन

मेयर पद के उम्मीदवार
1- गजराज बिष्ट- भाजपा
2- ललित जोशी- कांग्रेस
3- शुएब अहमद- सपा
4- शिव गणेश- बसपा
5- मोहन कांडपाल- यूकेडी
6- रूपेन्द्र नागर- निर्दलीय
7- मनोज कुमार- निर्दलीय
8- मनोज कुमार- निर्दलीय
9- दीप चन्द्र पांडे- निर्दलीय
10- नवीन चन्द्र- निर्दलीय
11- भुवन चन्द्र पांडे- निर्दलीय
12- रणप्रीत सिंह- निर्दलीय

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड में भीषण सड़क हादसा, कार सवार चार युवकों की मौत

इन पार्षद उम्मीदवारों के नामांकन रद्द
वार्ड-3 से नंदिनी खत्री
वार्ड-30 से गोविन्द साहू
वार्ड-31 से सलीम अहमद
वार्ड-32 से इकरा ताहिर
वार्ड-38 से दीवान सिंह
वार्ड-43 से दयाकिशन भट्ट
वार्ड-53 से नरेन्द्र सिंह बगडवाल
वार्ड-55 से नरेन्द्र सिंह बगडवाल
वार्ड-59 से इंतजार अहमद

निर्विरोध् चुने गए पार्षद
वार्ड-42 हरीनगर से भाजपा प्रत्याशी धीरज कुमार
वार्ड-44 कुसुमखेड़ा पश्चिम से भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र मोहन सिंह
वार्ड-51 मुखानी प्रथम से निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश बिष्ट।

Ad