नैनीताल के काशीपुर हाउस में तीन मंजिला अवैध इमारत पर प्राधिकरण का हथौड़ा

नैनीताल में अवैध निर्माण पर झील विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई की। बता दें कि कुछ समय से प्राधिकरण की टीम अलर्ट मोड़ पर आ चुकी है। हल्द्वानी के बाद अब नैनीताल में भी अवैध निर्माणों पर प्राधिकरण का डंडा चलना शुरू हो गया है, वही बुधवार को प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम ने अयारपाटा काशीपुर हाउस क्षेत्र में निर्माणाधीन तीन मंजिला भवन के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी। बुधवार को पुलिस व पीआरडी जवानों की मौजूदगी में प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में सैयद सिद्क्की, अशोक सिंह, केसी बाबा, दीपक सनवाल पुत्र तेज बहादुर द्वारा अयारपाटा काशीपुर हाउस क्षेत्र में अवैध रूप से निर्माणाधीन तीन मंजिला भवन पर ध्वस्तीकरण कार्यवाही शुरू की।
इस दौरान 50 से ज्यादा मजदूरों को ध्वस्तीकरण कार्यवाही पर लगाया गया था। सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि निर्माणकर्ता को 23 जनवरी को 15 दिन के अंदर स्वयं दोस्ती करण करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन 15 दिन पूरे होने के बाद भी जब निर्माणकर्ता द्वारा दृष्टि करण कार्यवाही नहीं की गई तो बुधवार को टीम द्वारा भवन को ध्वस्त किया गया। इस दौरान जेई आरएल भारती, जेई अंकित बोरा, हेम उपाध्याय, खुशाल सिंह अधिकारी, महेश जोशी, इशाद हुसैन आदि लोग उपस्थित थे।
