दूल्हा की आई शामत, बरात में न ले जाने पर दोस्त ने भेजा 50 लाख का नोटिस
देहरादून। कई बार बड़े अजीब किस्से सुनने और देखने को मिल जाते हैं। अब देहरादून के ही इस मामले को ले लीजिये। बारात में दोस्त को साथ न लेकर जाना दूल्हे को भारी पड़ गया। दूल्हा के समझ में नहीं आ रहा है वो इसपर हंसे या फिर रोए। बहरहाल लोग इस दिलचस्प मामले में खूब मजे ले रहे हैं।
दोस्त के व्यवहार और लोगों की दी मानसिक प्रताड़ना से आहत दोस्त ने दूल्हे को नोटिस भेजकर तीन दिन के भीतर माफी मांगने और हर्जाने के तौर पर 50 लाख रुपये देने की मांग की है। ऐसा ना होने पर कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी गई है। अधिवक्ता अरुण कुमार भदौरिया ने बताया कि रवि पुत्र वीरेंद्र निवासी आराध्या कॉलोनी बहादराबाद की शादी अंजू धामपुर जिला बिजनौर के साथ 23 जून 2022 में होनी तय हुई थी। दूल्हे रवि ने अपने दोस्त चंद्रशेखर पुत्र स्वर्गीय मुसद्दीलाल निवासी देवनगर कनखल को एक लिस्ट बनाकर दी कि वह शादी के कार्ड बांटेगा।
रवि के कहने पर चंद्रशेखर ने लोगों को कार्ड बांटे और 23 जून की शाम 5 बजे शादी में पहुंचने का आग्रह किया। सभी लोग चंद्रशेखर के साथ शाम को पहुंच गए, लेकिन वहां जाकर पता चला कि बरात निकल चुकी है। जिस पर चंद्रशेखर ने रवि से जानकारी ली तो रवि ने बताया कि हम लोग जा चुके हैं और आप लोग वापस चले जाओ। चंद्रशेखर का कहना है कि उसके कहने पर जो लोग शादी में जाने के लिए आए हुए थे, उन सभी लोगों को दुख पहुंचा और उन सभी ने चंद्रशेखर को अत्यधिक मानसिक प्रताड़ना पहुंचाई। तीन दिन के अंदर मानहानि की बाबत सार्वजनिक रूप से क्षमा याचना करें और 50 लाख हर्जाना भरे।