प्यार या पागलपन-गाज़ियाबाद में पुलिस बूथ से 50 मीटर की दूरी पर युवती को जिन्दा जलाया
जघन्य अपराध के मामलों में इन दिनों तेजी आई है। गाजियाबाद के कविनगर औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे 25 साल की युवती को पुलिस बूथ से महज 50 मीटर की दूरी पर जिंदा जला दिया गया। उसका शव श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के पास मिला। यह 100 फीसदी झुलसी हुई हालत में था। पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची तो चिकित्सक ने मृत बताया। पुलिस का मानना है कि हत्या कहीं और करके शव को यहां लाकर फेंका गया है। पार्क से पास से गुजरते लोगों ने युवती को पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी थी।
युवती के कपड़े भी पूरी तरह से जल चुके थे। शव को देखते ही लग रहा था कि हत्यारे की साजिश का हिस्सा उसकी शिनाख्त न होने देने की कोशिश करना भी है। पुलिस का कहना है कि उसे पेट्रोल जैसे किसी ज्वलनशील पदार्थ से जलाया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों में रात नौ बजे से साढ़े दस बजे तक की फुटेज चेक कर रही है। पुलिस को शक है कि युवती को कहीं और मारा गया और फिर शव को यहां लाकर जलाया गया है। यह सीधे तौर पर मर्डर का मामला दिखाई देता है। शव की शिनाख्त के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। यह भी हो सकता है कि इस सनसनीखेज वारदात के पीछे दोस्ती और प्यार वाला एंगल हो।