कुमाऊं मंडल में 545 सिपाही 100 दरोगाओं का तबादला

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी/नैनीताल। ग्रीष्मकालीन स्थानान्तरण के तहत डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनन्द भरणे ने मंगलवार को 545 सिपाही और 100 दरोगाओं का तबादला किया है। मैदानी जिलों में 16 साल व पर्वतीय जिलों में 8 साल कार्यकाल पूरा कर चुके सिपाहियों और मैदानी जिले में 8 साल व पर्वतीय में 4 साल पूरे कर चुके दरोगाओं के कार्यक्षेत्र बदले हैं। 292 सिपाहियों को पहाड़ और 253 को मैदानी जिलों में भेजा गया है। इनमें नैनीताल जिले से थाना-चौकी प्रभारी समेत एसओजी प्रभारी व सिपाही भी शामिल हैं। डीआईजी डॉ. निलेश आंनद भरणे ने बताया कि स्थानान्तरण नीति के तहत समयावधि पूर्ण करने वाले दरोगा व सिपाहियों का तबादला किया गया है। इसमें अल्मोड़ा को 49, पिथौरागढ़ को 128, बागेश्वर को 35, चम्पावत को 80, नैनीताल को 117 और ऊधमसिंह नगर को 136 सिपाही मिले हैं। मैदानी जनपदों से कुल 42 दरोगाओं का तबादला किया है। इसमें नैनीताल से 17 और ऊधम सिंह नगर से 25 दरोगाओं का स्थानान्तरण और पर्वतीय जनपदों से मैदान को 58 दरोगाओं का तबादला किया है। इसमें अल्मोड़ा से 23, पिथौरागढ़ से 23, चम्पावत से 5 व बागेश्वर से 7 शामिल हैं। बताया जा रहा है कि लिस्ट जारी होते ही कई सिपाही व दरोगा नेताओं से सम्पर्क कर ट्रांसफर रुकवाने या जिला बदलवाने के प्रयास में जुट गए हैं।

Ad