पन्तनगर विश्वविद्यालय में 57वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

ख़बर शेयर करें -

पन्तनगर। पन्तनगर विश्वविद्यालय के स्टीवेन्सन स्टेडियम में आयोजित तीन-दिवसीय 57वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन कार्यवाहक कुलपति एवं कुलसचिव डा. दीपा विनय के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में 244 पुरूष और 146 महिला प्रतिभागियों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया। मार्च पास्ट में महिला वर्ग में कस्तूरबा भवन को प्रथम, सरोजनी भवन को द्वितीय और गंगोत्री भवन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, वहीं पुरूष वर्ग में नेहरू भवन ने प्रथम, पंत भवन ने द्वितीय और शिवालिक भवन ने तृतीय स्थान हासिल किया। सिल्वर जुबली भवन ने पुरूष वर्ग और मंदाकिनी भवन ने महिला वर्ग में टीम चैम्पियनशिप जीतने का गौरव प्राप्त किया। प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में गांधी भवन की अंजलि रांगड़ ने प्रथम, मंदाकिनी भवन की शिखा रावत ने द्वितीय और प्रियंका बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट ने विस्थापन का प्लान मांगा, मलिन बस्तियों को बिना नोटिस हटाया था (हल्द्वानी)

महिला वर्ग की 4×100 मीटर रिले रेस में मंदाकिनी भवन ने प्रथम स्थान और 1500 मीटर दौड़ में मंदाकिनी भवन की ज्योति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त, 200 मीटर, 400 मीटर, 10 हजार मीटर दौड़, डिस्कस थ्रो, लंबी कूद, त्रिकूद, हैमर थ्रो, ऊंची कूद, जैवलिन थ्रो जैसी प्रतियोगिताओं में भी कई अन्य प्रतियोगियों ने पदक जीते। कार्यक्रम के समापन अवसर पर डा. एएस जीना, डा. ओम प्रकाश, डा. राजीव रंजन, डा. श्वेता राय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Ad