रामनगर में 60 किलो गांजा पकड़ा, हल्द्वानी में दो किलो चरस, एसटीएफ को कामयाबी

ख़बर शेयर करें -

-पहाड़ों में करते हैं सप्लाई

रामनगर। मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने में एसटीएफ और रामनगर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने 60 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करी में प्रयुक्त कार और मोटर साइकिल को सीज कर दिया गया है। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने की तैयारी चल रही थी। होली के त्योहार में पर्वतीय क्षेत्रों में मादक पदार्थों की सप्लाई करने की सूचना एसटीएफ को मिली थी, जिसके बाद निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। कोतवाल रामनगर अरुण कुमार सैनी के साथ एसटीएफ टीम ने रामनगर वन प्रभाग के सीतावनी रोड में बैरियर पर घेराबंदी कर दी। इस दौरान टीम ने सामने से आ रही एक कार को रोक लिया और कार के आगे बाइक से चल रहे एक युवक को भी शक के आधार पर पकड़ लिया। जब कार की तलाशी ली गई तो कार से 4 कट्टों में 60 किलो गांजा बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हाईप्रोफाइल लोग जुआ खेल रहे थे, पहुंचे दरोगा जी और लूट लिये 40 लाख---- video

शातिर किस्म का है गणेश अधिकारी
पूछताछ में दोनों ने अपने नाम चिल्किया उदयपुरी बंदोबस्ती निवासी गणेश अधिकारी पुत्र धन सिंह और दूसरे ने थैलीसैंण पौड़ी गढ़वाल निवासी दलवीर सिंह पुत्र खुशाल सिंह बताया। उनके पास से 6 मोबाइल, 63 सौ रूपए के अलावा अन्य सामान भी बरामद हुआ है। एसटीएपफ प्रभारी एमपी सिंह ने बताया कि गणेश अधिकारी शातिर किस्म का तस्कर है और उसके खिलापफ भतरौजखान थाने में एनडीपीएस के दो मुकदमें दर्ज हैं। बताया कि गणेश थलीसैंण व रसिया महादेव से गांजा खरीदकर नैनीताल व उधमसिंहनगर में बेचता था।

तस्करी में जब्त बाइक और कार सीज़
पुलिस ने तस्करी में बरामद कार संख्या डीएल 3 सीएई-6011 और बाइक संख्या यूके19-3627 को सीज कर दिया है। टीम में एसटीएफ के एसआई बृजभूषण गुरुरानी व कोतवाल अरुण सैनी, गिरिजा चौकी इंचार्ज मनोज नयाल, रियाज अख्तर, प्रमोद रौतेला, नवीन कुमार, हेमंत सिंह, प्रकाश भगत, रविंद्र कुमार, राजेंद्र सिंह महरा, मनमोहन सिंह, मनमोहन सिंह, प्रकाश भगत, हेमंत सिंह, संजय सिंह मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों को पुलिस ने सिखाया सबक

हल्द्वानी में दो चरस तस्कर दबोचे
हल्द्वानी। कोतवाल हरेेंद्र चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त पर थी। इस दौरान स्कूटी संख्या यूके04एसी-6280 को रोकने पर जब स्कूटी सवार दिनेश चंद्र की तलाशी ली गई तो उसके पास से 624 ग्राम और महेश जोशी के पास से 400 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में पता चला है कि उक्त चरस तस्कर इसे कोचिंग सेंटरों, स्कूलों, कालेजों और रिहायशी इलाकों में ऊंचे दामों पर बेचने की फिराक में थे। पकड़े गए दोनों आरोपी हल्द्वानी के रहने वाले हैं। मंगलवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने की तैयारी चल रही थी।

Ad