डेढ़ लाख का कैमरा और मोबाइल चुराने वाला गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। डेढ़ लाख का कैमरा व मोबाइल चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने प्रेम टॉकीज के पास से उस समय गिरफ्रतार किया जब वह चोरी का माल बेचने के फिराक में था। पुलिस ने शातिर चोर के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार गोरखपुर हल्द्वानी निवासी अनिल बिहारी पुत्र स्व. कृष्ण बिहारी ने बीते 30 सितंबर को कोतवाली पहंुंचकर तहरीर सौंपी की 29 सितंबर की रात्रि अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर घर से 30 हजार रूपये का सैमसंग का मोबाइल, एक डेढ़ लाख का कैमरा चोरी कर लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  haldwani-बनभूलपुरा पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार

कोतवाल हरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को बारीकी से खंगाला गया। रविवार को पुलिस को मुखबिर की सटीक सूचना मिली की कोई चोरी का सामान बेचने के लिए प्रेम टॉकीज के पास आ रहा है। सटीक सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए प्रेम टॉकीज के पास से एक युवक को दबोच लिया। जिसके पास से चोरी किया हुआ मॉल बरामद हुआ। पकड़े गए शातिर चोर ने अपना नाम वदीश उर्फ वरीश निवासी लाइन नंबर 17 निकट लाल मस्जिद बनभूलपुरा बताया। टीम में एसएसआई विजय मेहता, एसआई रविंद्र राणा, कास्टेबल इसरार नबी, घनश्याम रौतेला, भगवान सैलाल मौजूद थे।

Ad