डिग्री कॉलेज में मचाया था तांडव, आईटीआई गैंग का लीडर आठ गुर्गों के साथ गिरफ्तार, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दबोचा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। बीते दिन एमबीपीजी कालेज में आईटीआई गैंग के सदस्यों द्वारा तमंचा व तलवार लहरकर जमकर ताड़व मचाने व एक छात्र को घायल करने के आरोप में पुलिस ने गैंग के आठ सदस्यों सहित गैंग लीडर देवेन्द्र सिंह को भी गिरफ्तार किया है। गैंग लीडर देवन्द्र के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल, एक अदद कारतूस भी बरामद किया गया है। जबकि गैंग के अन्य सदस्य पुलिस की पकड़ से पफरार है। जिनकी गिरफ्रतारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। बता दें कि बीते मंगलवार को करीब पांच बजे एमबीपीजी महाविद्यालय में आईटीआई गैंग के उपद्रवी तलवार और तमंचा लहराते हुए आ धमके। उन्होंने आते ही फायरिंग शुरू कर दी और एमबीपीजी महाविद्यालय में ही बीकॉम पफाइनल के पासआउट बरेली रोड धानमिल निवासी छात्र शिवम बिष्ट को उन्होंने पकड़ लिया। दूसरे ने उस पर तलवार से हमला कर दिया। जिससे शिवम के चेहरे पर नाक के पास कापफी चोट आ गई, और गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद घायल छात्र के पिता महेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र स्व. जगत सिंह निवासी धानमिल बरेली रोड हल्द्वानी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आईटीआई गैंग के सदस्यों पकड़ने के लिए एक टीम गठन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  MBPG में आजादी के 75 वर्ष जनजाति शिक्षा और चुनौतियां विषय पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व वीडियो के माध्यम से 24 घंटे के भीतर आईटीआई गैंग के लीडर देवेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र बलवीर सिंह निवासी गैस गोदाम रोड छड़ायल सुयाल प्राईमरी स्कूल के पास मुखानी सहित आदित्य नेगी पुत्र कुंदन सिंह निवासी जजपफार्म निकट आईटीआई थाना मुखानी, देवेन्द्र बोरा पुत्र गणेश सिंह बोरा निवासी क्लार्क इन होटल के सामने डहरिया रामपुर रोड, पंकज कन्वाल पुत्रा सुभाष सिंह कन्वाल निवासी आईटीआई धानमिल, रवि सिंह बोरा पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी एसकेएम स्कूल के पास रामपुर रोड हल्द्वानी, हर्षित जोशी पुत्रा नन्दा बल्लभ जोशी निवासी सीएमटी कालोनी डहरिया, मिहिर तिवारी पुत्र अजय तिवारी निवासी केवीएम स्कूल जेकेपुरम मुखानी, कविराज बिष्ट पुत्र स्व. सुरेन्द्र सिंह बिष्ट निवासी भोलानाथ गार्डन हल्द्वानी, आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गैंग के आठों सदस्यों के खिलापफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। टीम में कोतवाल हरेन्द्र चौधरी, एसओजी प्रभारी नंदन सिंह रावत, एसएसआई विजय मेहता, एसएसआई महेन्द्र प्रसाद, बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, एसआई जगदीप नेगी, एसआई संजीत राठौड़, एसआई धर्मेन्द्र कुमार, एसआई रविन्द्र राणा, कास्टेबल पान सिंह, धर्मेन्द्र मर्ताेलिया, मौहम्मद अजहर, बंशीधर जोशी, घनश्याम रौतेला, कुन्दन कठायत, दिनेश नगरकोटी, अनिल गिरी आदि शािमल थे।

Ad