युवाओं को नशे के नर्क में धकेलने की एक औऱ कोशिश नाकाम, बनभूलपुरा पुलिस ने इतने इंजेक्शन पकड़े

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शहर में नशे के इंजेक्शनों का काला कारोबार दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। नशे के सौदागार रोजाना ही शहर में नशे के इंजेक्शनों की खेप पहुंचा कर युवाओं को गर्त में धकेलने का काम कर रहे हैं। वहीं पुलिस भी नशे के सौदागारों को सलाखों में पीछे पहुंचाने में पूरी तरह से तत्परता दिखा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में नशे के इंजेक्शनों की खेप बरामद की है। उनेके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। बनभूलपुरा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान गौजाजाली के पास दो युवकों धर दबोचा। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से नशे के सौ इंजेक्शन बरामद किए गए। पकड़े गए नशा तस्करों में काजिम पुत्र मौ. नाजिम निवासी लाइन नंबर 18 लाल मस्जिद, और यूनूस उर्फ गीदड पुत्र मौ. यूसूपफ निवासी नई बस्ती बनभूलपुरा शामिल हैं। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि दोनों ही शातिर किस्म के अपराधी हैं और उनके खिलाफ बनभूलपुरा थाने में कई मुकदमे भी दर्ज हैं। पकड़े गए दोनों आरोपी पूर्व में भी कई बार नशा तस्करी के मामले में जेल जा चुके हैं। पुलिस टीम में एसओ नीरज भाकुनी, एसआई मनोज यादव, कां. मुन्ना सिंह, दिलशाद अहमद शामिल रहे।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  MBPG में आजादी के 75 वर्ष जनजाति शिक्षा और चुनौतियां विषय पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार