uttarakhand-घर के पास खेल रहे पांच साल के मासूम को गुलदार ने बनाया निवाला

पौड़ी में घर के पास खेल रहे पांच साल के बच्चे को गुलदार ने निवाला बना लिया। सूचना पर वन विभाग, राजस्व व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आक्रोशित ग्रामीणों ने टीम के सामने गुलदार को नरभक्षी घोषित किए जाने की मांग उठाई । ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। वहीं वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाते हुए गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है। घटना विकास खंड पाबौ के निसणी गांव में मंगलवार को शाम साढ़े पांच बजे हुई।
यहां के निवासी रविंद्र सिंह का पांच वर्षीय बेटा पीयूष अपने दोस्तों के साथ घर के समीप सड़क पर खेल रहा था। शाम साढ़े पांच बजे अचानक घात लगाए गुलदार ने पीयूष पर हमला कर दिया। बच्चों की चीखपुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े तो गुलदार भाग गया। तब तक पीयूष की मौत हो गुची थी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पीयूष की मां बेसुध हो गई। ग्रामीण मातवर सिंह व अन्य ग्रामीणों ने गुलदार को नरभक्षी घोषित किए जाने की मांग की है।
