हल्द्वानी-डायग्नोस्टिक सेंटर में विकराल आग लगी, कई बेसमेंट में खड़ी गाड़ियां खाक
हल्द्वानी। सोमवार को शाम ढलने के साथ ही मुखानी चौराहे के पास एक बड़ा हादसा हो गया। गनीमत यह रही कि सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग को बेसमेंट में ही रोक दिया और एक बड़ा हादसा टाल दिया। मुखानी चौराहे के पास बने डीवी डायग्नोस्टिक सेंटर के बेसमेंट में बनी पार्किंग में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप ले लिया। बेसमेंट में बनी पार्किंग में खड़ी कई कार, बाइक और एंबुलेंस जलकर स्वाह हो गई। करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
जानकारी क अनुसार मुखानी चौराहे के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास डाक्टर तुषार शर्मा का डीवी डायग्नोस्टिक सेंटर है। बताया जाता है कि शाम करीब साढ़े चार बजे के आस-पास डाक्टर तुषार घर से सेंटर पहुंचे तो उन्होंने बेसमेंट से धुआ निकलता देखा। उन्होंने फौरन इसकी सूचना स्टाफ दी। स्टाफ पहुंचा तो बेसमेंट में खड़ी कुछ गाड़ियों में आग लगनी शुरू हो गई थी। आनन-फानन में स्टाफ ने आग बुझाने की कोशिश, लेकिन आग और बढ़ गई। वहां खड़ी कुछ और गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं। देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप ले लिया था। आग बढ़ती देख लोगों ने दमकल को सूचना दी। आग की सूचना पर कुछ ही देर में दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई, लेकिन आग बेकाबू होती जा रही थी।
जिसके बाद दमकल की दो और गाड़ियों को और बुलाया गया। दमकल स्टेशन प्रभारी भुवन चंद्र जोशी की टीम के करीब 15 दमकल कर्मियों ने लगभग ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक तीन कार, तीन बाइक और डायग्नोस्टिक सेंटर की एंबुलेंस जलकर स्वाह हो चुकी थी। जबकि एक सेंट्रो कार यूए04बी-6438 व एक टीएस की बाइक बचा ली गई। आग के पीछे शार्ट सर्किट को वजह माना जा रहा है, लेकिन आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है। वहीं मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार ने बताया कि हादसे की जांच के लिए टीम मंगलवार को मौके पर जांच करेगी। घटनास्थल से किसी भी चीज को अपनी जगह से हटाने से मना किया गया है।