हल्द्वानी में राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित हुआ विशाल कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रविवार को एमबी इंटर कॉलेज मैदान में “सेवा, सुशासन एवं विकास के तीन वर्ष” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वृहद रोजगार मेला, श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों को टूलकिट वितरण और चिकित्सा शिविर आयोजित किए गए। विभिन्न विभागों ने अपनी योजनाओं से संबंधित स्टॉल भी लगाए और लोगों को जानकारी दी।

रोजगार मेले में 17 कंपनियों ने 28 अभ्यर्थियों का चयन किया, जबकि 128 अन्य को दूसरे चरण के लिए सूचीबद्ध किया गया, जिनका साक्षात्कार आगामी कार्य दिवसों में लिया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लाइव वर्चुअल संबोधन दिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद अजय भट्ट ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाभार्थियों और 38वें राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए शिविर में 185 लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई।

यह भी पढ़ें 👉  अगर कोई मुस्लिम भाई-बहनों को आंख दिखाएगा तो...औरंगजे़ब विवाद के बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने बड़ा बयान दिया है, पढ़िये खबर

इस दौरान “सेवा, सुशासन और विकास के तीन वर्ष” पुस्तिका का विमोचन हुआ, जिसमें राज्य सरकार की उपलब्धियों का विवरण था। साथ ही राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत प्रकाशित पुस्तिका “उजाले की ओर बढ़ते कदम” और “लखपति दीदी कैलेंडर” भी विमोचित किए गए।

कार्यक्रम में श्रम विभाग द्वारा भवन निर्माण श्रमिकों को टूल किट वितरित किए गए, जबकि महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग ने महिला लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट प्रदान की। साथ ही विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों और नगर निगम द्वारा बैणी सेना समूह की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। खेल विभाग ने राष्ट्रीय खेलों के 8 पदक विजेताओं को सम्मानित किया।

सांसद अजय भट्ट ने अपने संबोधन में बच्चों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया और पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर रही हैं। उन्होंने नकल विरोधी कानून और सरकार द्वारा पारित भू-कानून पर भी चर्चा की और इसे उत्तराखंड के नागरिकों के लिए लाभकारी बताया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड में मेरठ जैसा हत्याकांड...अवैध सम्बंधों में आड़े आ रहे पति को प्रेमी के साथ मिलकर ऐसे उतारा मौत के घाट

पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने कार्यक्रम में भाग लिया और शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने धामी सरकार की तीन वर्षों की उपलब्धियों की सराहना की और कहा कि यह दशक उत्तराखंड का है, और अगला दशक भी उत्तराखंड का होगा।

मेयर गजराज बिष्ट ने कहा कि हल्द्वानी को जल्द ही स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति हुई, जिसमें प्रसिद्ध लोक कलाकारों ने अपने गीत और नृत्य से लोगों का मनोरंजन किया।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दर्जा मंत्री दिनेश आर्य, आयुक्त दीपक रावत, सीडीओ अशोक कुमार, नगर आयुक्त ऋचा सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad
Ad