हिमांचल के कुल्लू में दर्दनाक बस हादसा, स्कूली बच्चों समेत इतने लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बड़ा बस हादसा हुआ है। यहां सोमवार सुबह सैंज घाटी में एक बस खाई में गिर गई। बस में कुल 45 लोग सवार बताये जा रहे हैं। इसमें से 16 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। बस में कुछ बच्चे भी मौजूद थे जोकि स्कूल जा रहे थे। यह प्राइवेट बस रास्ते से गुजरते हुए सड़क से नीचे खाई में गिरी है।
यह बस सैंज घाटी के शेंशर से सैंज की ओर आ रही थी। उसी दौरान जंगला नामक जगह पर कैंची मोड में यह बस अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। आसपास के लोगों के साथ मिलकर बचाव अभियान चलाया है। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। बताया जा रहा है कि शव बस के अंदर फंसे हुए हैं। जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है। हादसा सोमवार की सुबह करीब 8:45 बजे हुआ।
