निर्माणाधीन दीवार गिरने से नौ लोगों की दर्दनाक मौत

ख़बर शेयर करें -

जान माल का काफी नुकसान हुआ है। दो लोग घायल भी हुए हैं। लखनऊ के हजरतगंज में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। दिलकुशा कालोनी में निर्माणाधीन दीवार गिरने से उसके नीचे दबकर नौ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे भी हैं। दो लोग घायल हुए हैं। अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का एलान कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी ने हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अफसरों को घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है। दिलकुशा कॉलोनी में पुरानी दीवार का निर्माण कार्य चल रहा था जिसके लिए मजदूर रुके हुए थे। दीवार का वह हिस्सा गिरा जो कि पहले मजबूती से खड़ा हुआ था। हादसे से चीख पुकार मच गई।
मृतकों के नाम
प्रदीप – 28 – गांव पंचवाड़ा, जिला – झांसी
रेशमा – 25 – गांव पंचवाड़ा, जिला – झांसी
नैना – 1 साल की बच्ची – गांव पंचवाड़ा, जिला – झांसी
मृतकों में एक साल का बच्चा भी शामिल – गांव पंचवाड़ा, जिला – झांसी
मृतकों में एक दो साल का बच्चा भी शामिल – गांव पंचवाड़ा, जिला – झांसी
चंदा – 25 – गांव पंचवाड़ा, जिला – झांसी
धर्मेंद्र – 28 -गांव पंचवाड़ा, जिला – झांसी
मन कुमार देव – 45 -गांव पंचवाड़ा, जिला – झांसी
पप्पू – 50 – गांव पंचवाड़ा, जिला – झांसी

Ad
यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड को संवैधानिक वैधता दी, इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला खारिज