बिना पंजीकरण धड़ल्ले से चल रहे रिसॉर्ट और होटलों पर धड़ाधड़ छापामारी, पकड़ीं अनियमितताएं
नैनीताल। सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिले में बिना पंजीकरण के मानकों के विरुद्ध चल रहे होटलों पर कार्रवाई की जा रही है। रविवार को नैनीताल में जिलाधिकारी के निर्देशन में एसडीएम के नेतृत्व में गठित विभिन्न विभागों की टीम ने नगर के तल्लीताल क्षेत्र में होटलों का निरीक्षण किया। इस मौके पर 20 से अधिक होटलों में अनियमितताएं देखने को मिलीं। कई होटल के रजिस्टर में एंट्री नहीं मिलीं तो कई बिना पंजीकरण के ही होटलों का संचालन किया जा रहा था। जिसमें तीन होटलों के आठ कमरों को सील करने के साथ ही 50 हजार से अधिक की चालानी कार्रवाई की गई।
रविवार को एसडीएम राहुल साह के नेतृत्व में नगर पालिका, पुलिस और पर्यटन विभाग की टीम ने होटलों का निरीक्षण किया। सूचना मिलते ही होटल व्यवसायियों में हड़कंप मच गया। तल्लीताल जू क्षेत्र स्थित होटलों का औचक निरीक्षण किया गया तो वहां कई प्रकार की अनियमिततायें देखने को मिली। इस मौके पर जू रोड क्षेत्र में एक भवन में संचालित हो रहे पीजी में भारी गंदगी भी देखने को मिली। छात्राओं ने एसडीएम के समक्ष अपनी परेशानियां रखीं। दोपहर 3 बजे से शुरू हुई यह कार्रवाई देर शाम तक चली। एसडीएम राहुल साह ने बताया कि जहां पंजीकृत होटलों में कई खामियां मिली हैं। वहीं गैर पंजीकृत होटल भी संचालित हो रहे हैं। बताया कि आगे भी कार्रवाई अभियान जारी रहेगा। इस दौरान तहसीलदार नवाजीश खलीक, जिला पर्यटन अधिकारी बृजेंद्र पांडे, एसओ तल्लीताल रोहिताश सिंह सागर, ओएस शिवराज नेगी, अमित साह, अमित गहलौत आदि लोग मौजूद रहे।
इन होटलों में पाई गईं अनियमतताएं-
-पायल होटल में होटल का रजिस्टर अपडेट नहीं मिला। चालानी कार्रवाई की गई।
-होटल अतिथि में न होटल स्वामी मिला और न ही कर्मचारी। चार कमरे सील।
-कंपफर्ट होटल एंड पीजी में अनियमितता मिलने पर दो कमरे सील किये गए। दस हजार का चालान।
-अर्काडिया होटल में दो कमरे सील। दस हजार की चालानी कार्रवाई की गई।
-होटल लेकइन वुड में अनियमितता मिलने पर पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई की गई।
-ज्योलीकोट में पुलिस ने तीन होटल स्वामियों के विरुद्ध दस-दस हजार की चालानी कार्रवाई की है।