सफेद राशन कार्ड सरेंडर करने को दफ्तर में जमावड़ा न करने वालों के खिलाफ 30 जून के बाद कड़ी कार्यवही
आज़ाद क़लम:- गरीबों के हक का राशन डकारने वाले अब सामने आने लगे हैं। नैनीताल जिले में साढ़े चार हजार से अधिक परिवारों ने खुद का राशनकार्ड विभाग के पास सरेंडर कर दिया है।ऐसे लोगों ने सरकारी नौकरी लगने व परिवार की आर्थिक स्थिति सुधरने जैसे कारण बताकर सस्ते राशन से मना कर दिया है। यह संख्या अभी और बढऩे की संभावना है।
- राशनकार्ड समर्पित कराने वालों में सबसे अधिक संख्या सफेद राशनकार्ड धारकों कीहै। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्राथमिक परिवारों को सफेद कार्ड जारी किए गए हैं। राशनकार्ड जमा कराने वालों में 59.9 प्रतिशत प्राथमिक परिवार हैं। सालाना 1.80 लाख तक आय वाले परिवार प्राथमिक परिवार की श्रेणी में आते हैं। राज्य खाद्य योजना के 1392 परिवारों ने भी राशनकार्ड विभाग को लौटा दिए हैं।
सालाना पांच लाख तक आय वाले परिवारों को राज्य खाद्य योजना में पीले राशनकार्ड जारी होते हैं। सालाना 48,000 तक आय वाले परिवार अंत्योदय की श्रेणी में आते हैं। जिले में 453 अंत्योदय राशनकार्ड सरेंडर हुए हैं। विभाग ने राशनकार्ड सरेंडर करने की अंतिम तिथि 30 जून तय की है। ऐसे में यह संख्या छह हजार तक पहुंचने की संभावना है।