मिर्गी का दौरा पड़ा….नैनीताल की झील में गिरने से लालकुआं के नाव चालक की मौत
नैनीताल। नैनीझील में नाव से पानी निकाल रहे नौका चालक की अचानक झील में गिरने से मौत हो गई है। लोगों ने नव चालक को झील से बाहर निकालकर उसे तत्काल बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। साथ ही इसकी सूचना पुलिस को भी दी। बता दें कि बीते दिन शुक्रवार शाम से नगर में मूसलाधार बारिश जारी है। जिसके चलते नैनीझील में खड़ी नावों पर पानी भर गया है। सभी नाव चालक अपनी नावों में से पानी निकाल रहे थे कि अचानक एक व्यक्ति झील में डूब गया और मौत हो गई। कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि लालकुआं निवासी हाल पता मल्लीताल ब्रेसाइड कम्पाउंड 35 वर्षीय दीवान राम जो कि नैनीताल में नौका चलाकर अपना जीवन यापन करता है। शनिवार को बैंड स्टैंड के समीप अपनी नाव में भरे बरसात के पानी को निकाल रहा था कि उसको तभी मिर्गी का दौरा पड़ गया जिस कारण वह झील में गिर गया और उसकी मौत हो गई है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।