हल्द्वानी नगर निगम के कूड़ाघर की दीवार धड़ाम, दरकने लगा ‘कूड़े का पहाड़’
हल्द्वानी। नगर निगम का ट्रंचिंग ग्राउंड (कूड़ाघर) आज इस हालत में है कि अब वो कूड़े का और भारी सहन नहीं कर पा रहा है। कूड़े के दबाव में कूड़ाघर की दीवार ढह गयी। लाखों टन कूड़े के भार ने गौला रोखड़ स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड की दीवार को ध्वस्त कर दिया। सीमेंट व सरिया से बने पिलर भी लटक गए। कहीं न कहीं साफ तौर पर इसमें नगर निगम की लापरवाही स्पष्ट उजागर हो रही है। गौला बाईपास में ट्रंचिंग ग्राउंड चार हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैला हुआ है। यहां पर हल्द्वानी के अलावा भीमताल, नैनीताल, भवाली, लालकुआं से कूड़ा लाकर डंप किया जाता है।
आज हालात यह हैं कि कूड़े का पहाड़ खड़ा हो गया है। जिसमें आए दिन आग लगती रहती है जिसका धुआं आसपास के इलाकों में भीषण प्रदूषण पफैलाने का सबब बना हुआ है। कूड़ाघर के आसपास अधिकांश आबादी अल्पसंख्यक समुदाय और निचले तबके की है इसलिए इस प्रदूषण पर न तो प्रशासन कोई गौर करता है और न ही प्रदूषण नियंत्रण और मानव अधिकारों के हनन का कोई मसला यहां खड़ा हो पाता है। कूड़ाघर में आग लगते-लगते उसमें पड़ा कूड़ा ठोस अपशिष्ठ में तब्दील हो चुका है। कूड़ाघर में आग लगने और इंदिरानगर, गौजाजाली क्षेत्र में प्रदूषण फैलने का सिलसिला भी बदस्तूर जारी है।