आग का गोला बनी मर्सडीज़ कार, ऑटोमेटिक लॉक हुई गाड़ी में मदद के लिए 15 मिनट तक छटपटाता रहा युवक

ख़बर शेयर करें -

पुलिस ने कार काटकर शव को बाहर निकाला
नोएडा के सेक्टर-93 स्थित एल्डिको चौराहे के पास तेज रफ्तार मर्सिडीज कार डिवाइडर पर चढ़कर पेड़ से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। हादसे में कार चला रहे निजी कंपनी के सीनियर मैनेजर की जलकर मौत हो गई। आग लगने के बाद कार ऑटोमैटिक लॉक हो गई थी। जिससे वह बाहर नहीं निकल पाए। दर्दनाक हादसे के बाद मंगलवार देर रात को मौके पर पहुंची पुलिस ने कार काटकर शव को बाहर निकाला। कोतवाली फेज टू पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सेंट्रल नोएडा के एडीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि रोहिणी, नई दिल्ली निवासी अनुज सहरावत जेसीबी और ट्रैक्टर बनाने वाली फरीदाबाद की एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लिमिटेड (एसीई) कंपनी में सीनियर मैनेजर थे। नोएडा के सेक्टर-168 में भी उनका घर है। मंगलवार देर रात को वह अपनी मर्सिडीज कार से दिल्ली से नोएडा स्थित घर आ रहे थे। सेक्टर-93 में एल्डिको कट के पास तेज रफ्तार मर्सिडीज अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पेड़ से टकरा गई।

यह भी पढ़ें 👉  उस बस चालक पर मुकदमा दर्ज करा है पुलिस ने, जो उसी हादसे में मारा गया, गाड़ी मालिक का पता नहीं

टकराते ही मर्सिडीज में आग लग गई और कार अंदर से ऑटोमैटिक लॉक हो गई। कार के अंदर ही अनुज की जलकर मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस व दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि अनुज करीब 15 मिनट तक कार से निकलने का प्रयास करते रहे। तेज आग की लपटों के बीच लॉक कार से वह निकल नहीं सके। आसपास मौजूद लोग भी उनकी मदद नहीं कर पाए।

यह भी पढ़ें 👉  उस बस चालक पर मुकदमा दर्ज करा है पुलिस ने, जो उसी हादसे में मारा गया, गाड़ी मालिक का पता नहीं

मदद मांगते, मांगते कार के अंदर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक हादसा होते ही मर्सिडीज कार आग का गोला बन गई थी। आग बुझाने के बाद कटर से काटकर शव को बाहर निकाला गया। इसमें करीब एक घंटे से अधिक का वक्त लग गया। इसके बाद मृतक के परिजनों के बारे में पता लगाया गया और उन्हें इसकी सूचना दी गई। देर रात को परिजन दिल्ली से नोएडा पहुंच गए थे।

Ad