“अब्दुल” ने जहाज़ उड़ाया “खान सर” फरार

ख़बर शेयर करें -

Short Post/2022/138

गिरफ्तारी के डर से फरार “खान सर” अपनी एक वीडियो में कहता था कि अगर आपसे कोई कहे कि

रमेश ने हवाई जहाज़ उड़ाया”

तो आप समझ जाएंगे कि रमेश एक पायलट है।

लेकिन यदि आपसे कोई कहे कि

“अब्दुल ने हवाई जहाज़ उड़ाया”

तो सबसे पहले आप यही समझेंगे कि किसी आतंकी ने विस्फ़ोट करके कोई जहाज़ उड़ा दिया।

भारी विवाद और वीडियो वायरल होने के बाद खान सर भगवा सोच के छात्रों के चहेते बन गये और इसी के बाद उनकी कोचिंग चल पड़ी

यह भी पढ़ें 👉  अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री नहीं रहे, आतिशी को मिली दिल्ली की कमान

उम्मीद है कि खान सर उर्फ फैसल खान को अब रमेश और अब्दुल का फर्क पता चल गया होगा।

RRB NTPC को लेकर छात्रों के प्रदर्शन के मामले में हिरासत में लिए छात्रों के बयान पर पटना के पत्रकार नगर थाने में जो एफआईआर दर्ज हुई है उसमें खान सर के अतिरिक्त एस के झा सर, नवीन सर, गोपाल वर्मा सर, अमरनाथ सर, गगन सर और बाजार समिति के कई कोचिंग शामिल हैं जिन पर IPC की दर्जन भर धारा के तहत मामला दर्ज है।

यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट ने देशभर में बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगाई, राज्यों को जारी किया निर्देश

मगर हाईलाईट सिर्फ़ “खान सर” हैं।

संभवतः अब खान सर को ज़रूर अब्दुल और रमेश का फर्क पता चल गया होगा और ऐसा उम्मीद करता हूँ कि अपनी अगली क्लास में इस फर्क को ज़रूर समझाएँगे।

          Mohmmad zahid ki wall se*

Ad