ज्योति मेर को दुपट्टे से गला घोंट मारा गया, हल्द्वानी के मुखानी में हुए हत्याकांड का खुलासा, अभय गिरफ्तार

हल्द्वानी। मुखानी क्षेत्र में हुई महिला योगा ट्रेनर ज्योति मेर की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। ज्योति हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी अभय कुमार उर्फ राजा को नगला से गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल करने वाला दुपट्टा भी बरामद किया। एसएसपी पीएन मीणा ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि हल्दूचौड़ निवासी दीपा मेर पत्नी प्रेम सिंह मेर ने मुखानी थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उनकी पुत्री ज्योति मेर वर्तमान में जेके पुरम छोटी मुखानी में किराए के मकान में रहती है और अजय योगा एंड फिटनेस सेंटर में योगा ट्रेनर के रूप में कार्यरत थी। मृतका की मां दीपा ने हत्या का संदेह योगा सेंटर के मालिक अजय यदुवंशी और उसके छोटे भाई अभय यदुवंशी उर्फ राजा पर जताया। तहरीर के आधार पर मुखानी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
एसएसपी पीएन मीणा ने बताया कि ज्योति मेर हत्याकांड को लेकर विशेष टीम का गठन किया और आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। सीसीटीवी व जांच के दौरान सीसीटीवी में एक संदिग्ध युवक घटनास्थल से निकलता हुआ दिखाई दिया, जिसकी पहचान अभय कुमार उर्फ राजा पुत्र अरुण कुमार यादव निवासी गोल चौक, बाल्मीकि नगर, जिला पश्चिमी चंपारण बिहार के रूप में हुई। पुलिस टीमों को आरोपी अभय की लोकेशन नेपाल में मिली जिसके बाद अथक प्रयासों के आरोपी को पुलिस ने नगला तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में पकडे़ गए आरोपी ने बताया कि उसका बड़ा भाई अजय और ज्योति मेर के बीच अवैध संबंध थे। इसी कारण अजय ने अभय को आर्थिक सहयोग देना बंद कर दिया और उसे घर से निकाल दिया। इसी आक्रोश में आकर अभय ने ज्योति की हत्या कर दी। अभय ने ज्योति के कमरे में घुसकर पीछे से उसके दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और फिर टैक्सी से बनबसा होते हुए नेपाल भाग गया। जिसके बाद वह कुछ काम के लिए नगला आया था लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा भी बरामद किया गया है।
पुलिस टीम को एसएसपी पीएन मीणा ने ढाई हजार का ईनाम देने की घोषणा की। टीम में मुखानी थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र जोशी, एसआई विरेंद्र चंद्र, एसआई बिरेन्द्र सिंह बिष्ट, एसआई नरेन्द्र कुमार, एसआई हरजीत सिंह, कांस्टेबल सुनील आगरी, रोहित कुमार, सुरेश देवड़ी, रविंद्र खाती, बलवंत सिंह, धीरज सुगड़ा, शंकर सिंह, राजेश, अरविंद, अनूप तिवारी, प्रवीण सिंह, गंगा मठपाल शामिल थे।


