हादसा:नैनीताल पर्यटकों की कार खाई में गिरी दो की मौत पाँच घायल

ख़बर शेयर करें -

 

नैनीताल जिले के कालाढूंगी क्षेत्र से एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है। weekend पर घूमने आए यूपी गाजियाबाद के सात लोगों की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस भीषण दुर्घटना में जीजा-साले की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों समेत पाँच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

जानकारी के अनुसार,आज सुबह करीब 7:30 बजे UP 14 GN 4349 (टाटा टियागो) कार गडप्पू चैक पोस्ट से लगभग दो किलोमीटर आगे बाजपुर की ओर जा रही थी। तभी अचानक कार बेकाबू होकर सड़क किनारे एक बड़े पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह पिचक गई, बोनट अलग जाकर सड़क पर गिरा मिला।

धड़ाम की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे और चीख-पुकार के बीच घायलों को कार से बाहर निकालने में मदद की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-यहां कमरे में दम घुटने से दो सगे भाइयों समेत तीन युवाओं की मौत

दो लोगों की मौके पर मौत

हादसे में प्रदीप यादव (28) और उनके साले राहुल (18) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों गाजियाबाद के स्यानी थाना नंदग्राम क्षेत्र के रहने वाले थे। पुलिस ने दोनों गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को 108 एम्बुलेंस से CHC कालाढूंगी पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गाड़ी में कुल 7 लोग सवार थे- 5 बड़े और 2 छोटे बच्चे। सभी आपस में रिश्तेदार बताए गए हैं।

घायलों के नाम इस प्रकार हैं – विवेक यादव (23), निवासी स्यानी थाना नन्दग्राम, गाजियाबाद
दीपांशु, निवासी नगला सुदमा, थाना बेवर, जिला मैनपुरी, ज्योति (27) पत्नी दिवंगत प्रदीप यादव, अन्नईया उर्फ परी (3 वर्ष 6 माह), बेटी प्रदीप यादव
किट्टू (1.5 वर्ष), बेटी प्रदीप यादव

यह भी पढ़ें 👉  नाइट क्लब में विस्फोट.. 25 लोगों की ज़िंदा जलकर मौत, CM ने दिए जांच के निर्देश, PM ने दुख जताया

सभी घायलों को पहले बाजपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ से गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को कालाढूंगी रेफर किया गया।

हादसे की जानकारी मिलते ही कार के मालिक बिट्टू और उनके पड़ोसी विक्रांत डागर ने परिजनों को सूचना दी। परिजन गाजियाबाद से उत्तराखंड के लिए रवाना हो चुके हैं।
दुर्घटनाग्रस्त कार को क्रेन की मदद से सड़क से हटाकर गडप्पू चैक पोस्ट पर सुरक्षित खड़ा किया गया है।

पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओर से शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रारंभिक जांच में कार के तेज गति में होने और मोड़ पर नियंत्रण खोने की आशंका जताई जा रही है।

Ad Ad Ad
Ad