दिल्ली से लौटते वक्त मुरादाबाद में उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की गाड़ी का एक्सीडेंट

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जी. नरेंद्र रविवार शाम दिल्ली से नैनीताल लौटते समय सड़क हादसे का शिकार हो गए। यह दुर्घटना मोरादाबाद के रामगंगा पुल पर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर उस समय हुई जब उनके काफिले में आगे चल रही स्कॉर्ट की गाड़ी ने अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगाया। इसके कारण चीफ जस्टिस की टोयोटा कैमरी अनियंत्रित होकर स्कॉर्ट गाड़ी से टकरा गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड हाईकोर्ट ने किए बड़े स्तर पर न्यायिक अधिकारियों के तबादले, 25 से अधिक अधिकारियों को सौंपी गईं नई जिम्मेदारियाँ

बरसात के कारण फिसलन भरी सड़क पर पीछे चल रही सुरक्षा कर्मियों की गाड़ी भी नियंत्रित नहीं रह पाई और मुख्य न्यायाधीश की कार से जा भिड़ी। इस हादसे में मुख्य न्यायाधीश को मामूली झटका लगा है। उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिसे मोरादाबाद में ही मरम्मत के लिए छोड़ दिया गया है। नैनीताल हाईकोर्ट से उन्हें लेने के लिए अतिरिक्त वाहन भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  ‘ऑपरेशन कालनेमि’........ढोंगी बाबाओं के खिलाफ नैनीताल जनपद में सख्त अभियान (हल्द्वानी)

हादसे में कुछ सुरक्षा कर्मियों को भी हल्की चोटें आई हैं। एक घायल दरोगा को मोरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही मोरादाबाद जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

जानकारी के अनुसार, मुख्य न्यायाधीश जी. नरेंद्र देर रात सुरक्षित नैनीताल पहुंच गए।

Ad Ad
Ad