देवभूमि में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे, 30 यात्रियों की बस खाई की तरफ पलट गयी
उत्तरकाशी, 15 जनवरी 2025: बुधवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई। सुनकुंडी गांव के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई की तरफ पलट गई। इस हादसे में 30 यात्री सवार थे, जिनमें से सात लोग घायल हो गए हैं। गनीमत रही कि बस खाई में गिरने से बच गई, वरना यह हादसा बड़ा रूप ले सकता था।
बस संख्या (UK 7 PA 4177) सुबह जखोल से देहरादून जा रही थी। जैसे ही बस सुनकुंडी गांव के पास पहुंची, चालक नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क से नीचे की ओर उतरने लगी। बस नीचे बने चबूतरे पर अटक गई, जिससे बड़े नुकसान से बचाव हुआ।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंची। जिला प्रशासन के अधिकारी डीएम मेहरबान सिंह बिष्ट ने घटनास्थल का दौरा किया और घायल यात्रियों को तुरंत अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। उन्होंने बताया कि घायलों का उपचार जारी है और अन्य सभी यात्री सुरक्षित हैं। फिलहाल, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।