उत्तर प्रदेश: आज़म खान के करीबी सपा नेता पर NSA के तहत कार्रवाई
मुरादाबाद। जेल में बंद सपा नेता आजम खां के करीबी माने जाने वाले समाजवादी पार्टी के नेता यूसुफ मलिक पर मुरादाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मुरादाबाद प्रशासन ने सपा नेता युसूफ मलिक पर NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत बड़ी कार्रवाई की है। सपा नेता ने कुछ दिन पहले धारा 307 के मुकदमे में रामपुर कोर्ट में सरेंडर किया था।मुरादाबाद में अपर नगर आयुक्त को धमकाने के मामले में भी मुरादाबाद कोर्ट में पेश किया गया था, इस समय यूसुफ मलिक रामपुर जेल में बंद है।मुरादाबाद पुलिस ने रामपुर जेल में पहुचकर यूसुफ मालिक को NSA का नोटिस तामील कराया है।
बता दें कि मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र डबल फाटक पर सपा नेता यूसुफ मालिक के दामाद का मकान है, जिस पर नगर निगम का 23 लाख रुपये का हाउस टैक्स बकाया था, जिसको लेकर नगर निगम की टीम ने इस मकान को सील कर दिया था, मकान सील होने के बाद यूसुफ मलिक ने नगर निगम के अफसरों को फोन पर धमका कर जान से मारने की धमकी दी थी।