नशे पर पुलिस का प्रहार, लाखों की स्मैक के साथ शातिर तस्कर मिक्की वारसी फिर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी व टीपीनगर पुलिस टीम को एक सफलता हाथ लगी है। बरेली से हल्द्वानी स्मैक की सप्लाई करने वाले तस्कर को पुलिस ने सतवाल पैट्रोल पम्प के पास 103 ग्राम स्मैक व एक इलैक्ट्रोनिक तराजू भी बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया। पकड़ा गया आरोपी स्मैक की तस्करी करने के आरोप में तीसरी बार सलाखों के पीछे जा रहा है। शनिवार को एसएसपी पंकज भट्ट ने स्मैक तस्करी का खुलासा करते हुए बताया कि नशे के खिलाफ जनपद में अभियान चालाया जा रहा है और इसी के तहत एसओजी व टीपीनगर की सयुक्त टीम को मुखबिर की सटीक सूचना मिली की एक युवक बाहरी क्षेत्रों से भारी मात्रा में स्मैक खरीदकर हल्द्वानी क्षेत्रों में सप्लाई के लिए ला रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  MBPG में आजादी के 75 वर्ष जनजाति शिक्षा और चुनौतियां विषय पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामलें केा गंभीरता से लेते हुए सटीक सूचना के आधार पर बताए गए स्थान में घेराबंदी शुरू कर दी। तभी टीम ने सतवाल पेट्रोल पंप के पास से एक युवक को भारी मात्रा में 103 ग्राम स्मैक व एक इलैक्ट्रोनिक तराजू के साथ मौकं पर ही दबोच लिया। पूछताछ के दौरान पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम मो. मिक्की वारसी पुत्र मो. हनीफ निवासी नईबस्ती गोपाल मंदिर के पास बनभूलपुरा बताया है। तस्कर ने बताया कि वह फर्नीचर का काम करता था लेकिन उसमें मुनाफा नहीं हो रहा था, और अधिक पैसा कमाने के लिए उसने स्मैक की तस्करी शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में शर्ट उतारकर बाइक पर खतरनाक स्टंट दिखाना इस युवक को भारी पड़ गया

उसने बताया कि वह स्मैक को बरेली से सस्ते दामों से खरीदकर लाता है और उसकी पुड़िया बनाकर उसे 4 से 5 हजार रूपये में लोगो को बेचकर अच्छा मुनाफा कमाता है। बताया जा रहा कि पकड़ा गया तस्कर मो. मिक्की स्मैक की तस्करी करने पर बनभूलपुरा व हल्द्वानी कोतवाली से दो बार जेल जा चुका है, और अब वह तस्करी के आरोप में तीसरी बार जेल जा रहा है। एसएसपी पंकज भट्ट ने टीम को 5 हजार रूपये इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस टीम कोतवाल हरेन्द्र चौधरी, एसओजी प्रभारी राजवीर सिंह नेगी, टीपीनगर चौकी प्रभारी संजीत राठौड, कास्टेबल त्रिलोक रौतेला, अनिल गिरी, अशोक रावत, दिनेश नगरकोटी, भानू प्रताप, नवीन राणा शामिल थे।

Ad