आखिर कौन है पूनम कौर जिसका हाथ थाम कर चलने पर लोग लगा रहे “राहुल गांधी पर लाँछन”
आज़ाद क़लम:- पूनम कौर तेलगू और तमिल फिल्म इंडस्ट्री में काम करती हैं। हैदराबाद की रहने वाली राजनीतिक तौर पर सक्रिय हैं। वैचारिक तौर पर उनका झुकाव कांग्रेस की तरफ है। उन्होंने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से कोर्स किया है और 2006 में निर्देशक तेजा की फिल्म ओका विचित्रम से फिल्मी दुनिया में आगाज किया। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म मायाजालम में भी काम किया था। मायाजालम की कामयाबी के बाद वो सुर्खियों में आईं। तेलंगाना की राजनीति में वो सक्रिय रही हैं। बता दें कि कांग्रेस से पहले वो टीडीपी के बैनर तले राजनीति करती थीं।
इस तस्वीर पर विवाद होने के बाद अभिनेत्री पूनम कौर खुद बचाव में उतरीं और कहा कि जिन लोगों की नजरें गंदगी से भरी हो उसके बारे में कुछ कहना भी बेकार है। जहां तक राहुल जी ने हाथ पकड़ा दरअसल वो यात्रा के दौरान फिसल गईं थीं और गिरने से बचाने के लिए हाथ थाम लिया। अब इस तरह की तस्वीर पर भी अगर किसी को राजनीति सूझती हो तो वो भला और क्या कहें। लेकिन सियासत में आरोप की मर्यादा होनी चाहिए। सियासी तौर पर आप भले ही एक दूसरे की जमकर मुखालफत करते हों एक बात का ख्याल रखना चाहिए कि किसी की मर्यादा को ठेस ना पहुंचे।