आखिर पाकिस्तान के खिलाफ फ़ाइनल मैच में “काली पट्टी” बांधकर क्यो उतरी इंग्लैंड की टीम

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम:- T20 World Cup 2022. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है. मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. और इस मैच को देखने उतरे दर्शकों की नज़रें पहली गेंद से ही इंग्लैंड के हाथों में बंधे ब्लैक ऑर्मबैंड पर पड़ीं. लोग सोचने लगे कि ऐसा क्यों है?

दरअसल, इंग्लैंड की टीम इस मैच में डेविड इंग्लिश को श्रद्धांजलि देने के लिए ब्लैक ऑर्मबैंड पहन कर आई है. डेविड इंग्लिश को इंग्लिश क्रिकेट का गॉडफादर कहा जाता है. उनकी 12 नवंबर को हार्ट अटैक के चलते मृत्यु हो गई. डेविड ने क़रीब 1000 से ज्यादा फर्स्ट क्लास क्रिकेटर और क़रीब 125 इंटरनेशनल क्रिकेटर्स की मदद की थी.

यह भी पढ़ें 👉  Saudi Arabia Visa Ban- 14 देशों के वीज़ा पर सऊदी अरब ने रोक लगाई, भारत भी इनमें शामिल

# कौन है डेविड इंग्लिश?

डेविड इंग्लिश अपने करियर में राइटर, मैनेजर, शो होस्ट भी रह चुके है. क्रिकइंफो की मानें तो, साल 1987 में द क्रिकेटर मैग्ज़ीन के पब्लिशर डेविड के पास गए थे. उनसे सालाना स्कूल फेस्टिवल को फंड करने के अनुरोध के साथ. इसके लिए डेविड राज़ी भी हो गए थे. लेकिन एक कंडीशन पर.

ये कंडीशन थी कि इस फेस्टिवल का नाम बनबरी टेल्स रखा जाए. बनबरी टेल्स बच्चों की किताब की एक सीरीज़ है. जो कि डेविड ने लिखी थी. और इसमें क्रिकेट खेलने वाले खरगोश का ज़िक्र किया था. डेविड की बनबरी स्कूल फेस्टिवन की लेगेसी अभी तक चल रही है. हालांकि अब इसकी पेरेंट बॉडी, इंग्लैंड क्रिकेट स्कूल असोसिएशन को ECB ने अपने कंट्रोल में ले लिया है.

यह भी पढ़ें 👉  शाबाश अभय...पत्रकार दीपक भंडारी के बेटे का राज्य अंडर-20 फुटबॉल टीम में चयन

इसके साथ 2019 का वनडे वर्ल्ड कप जीती इंग्लिश टीम के क़रीब 10 क्रिकेटर्स बनबरी स्कूल फेस्टिवल में खेल चुके थे. द टेलिग्राफ़ के मुताबिक, इस जीत के पोस्ट सेलिब्रेशन में इन खिलाड़ियों ने डेविड को कॉल कर, उनका शुक्रिया अदा किया था.

डेविड ने इस बारे में बताया था,

Ad Ad
Ad