आखिर ऐसा क्या फैसला ले लिया योगी सरकार ने कि लोग कहने लगे इसे कहते हैं सरकार चलाना
उत्तर प्रदेश। रामनवमी के जुलूस में इस बार जहां देश के विभिन्न क्षेत्रों में दंगा फसाद हुआ वहीं योगी जी के नेतृत्व वाले उत्तर प्रदेश में कहीं एक कंकड़ भी नहीं चला। उत्तर प्रदेश में अब बिना अनुमति के कोई भी जुलूस और धार्मिक यात्रा निकालने पर रोक लगा दी गई है और अब आयोजकों को पहले इसके लिए परमीशन लेनी होगी।
साथ ही आयोजकों को जुलूस के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के संबंध में एक एफिडेविट भी देना होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। अगर कोई भी नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर योगी सरकार का ये फैसला बहुत सराहा जा रहा है। लोग कह रहे हैं कि इसे कहते हैं सरकार चलाना।