मतगणना बाद पेट्रोल में आग लगने की आशंका से भयभीत लोगो में पेट्रोल स्टॉक करने की होड़
- आज़ाद क़लम:- देहरादून स्थित पेट्रोल पंप पर किसानों की भीड़ ट्रॉली में ड्रम लेकर पहुंचे किसान ने आठ हजार रुपये का डीजल लिया। किसान से बात की गई तो बताया कि उन्होंने पहले ही चार ड्रम स्टॉक कर लिए है। किसान ने बताया कि मतगणना के बाद तेल के दामों में बढोत्तरी होगी। इसके साथ ही प्रीत विहार निवासी संजय शर्मा ने बताया कि वो नियमित रुप से जो तेल लेते थे वो ही ले रहे हैं। अगर रेट बढ़ भी गए तो पुराना तेल कितने दिन चलेगा। आखिर में लोगों को बढ़े हुए रेट का तेल भी लेना होगा। यहां सेल्समैन ने बताया कि पेट्रोल पंप पर पिछले तीन से चार दिनो से ज्यादा भीड़ है। वही अधिकतर ग्राहक ऐसे भी है जो टैंक फुल करा रहे हैं।
बेहट रोड के पेट्रोल पर तो बाइक पर ही ड्रम लेकर दो युवक पहुंचे थे। इसके अलावा यहां पेट्रोल पंप की तेल की चारों मशीनों पर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था। यहां के सेल्समैन ने बताया कि पिछले पांच दिन से पंपों पर लोगों की ज्यादा भीड़ है। इनमें ऐसे ग्राहक भी है जो वाहन की पूरी टंकी फुल करा रहे हैं। यहां पेट्रोल लेने पहुंचे भगवती कॉलोनी निवासी आरुष ने कहा कि क्रूड ऑयल तो पहले ही मंहगा हो गया था, लेकिन सरकार चुनाव के चलते दामों में इजाफा नहीं कर रही थी। अब दस मार्च को मतगणना के बाद तेल के दामों में बढोत्तरी होने की पूरी संभावना है।