चार महीने बाद खुला राज़ पति पत्नी ने मिलकर किया था का क़त्ल
आज़ाद क़लम:- शराब के नशे में पत्नी के साथ की बदतमीजी तो पति-पत्नी ने उतारा मौत के घाट
विगत दिनों नैनीताल ज़िले के रामनगर क्षेत्र अंतर्गत वन विभाग की चौकी कुम्भगडार के जंगलो में एक व्यक्ति का शव एवं उसकी मोटरसाइकिल बरामद हुई। मोटरसाइकिल नंबर से उक्त व्यक्ति की शिनाख्त नरेश पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी कटारमल पो0 रसूलाबाद थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर वर्ष के रुप में हुयी। चूंकि प्रथम दृष्टया उक्त घटना दुर्घटनाग्रस्त प्रतीत हो रही थी मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ज्ञात हुआ कि मृतक की मृत्यु गला घोटकर हुई है। जिस आधार पर मृतक के परिजनों द्वारा थाना रामनगर में हत्या के आशंकाओं के दृष्टिगत अभियोग पंजीकृत कराया गया।
क्योंकि घटना अज्ञात थी जिसमें कहीं से कहीं तक कोई सुराग नजर नहीं आ रहे थे मगर उपरोक्त हत्याकांड की विवेचना कर रहे तेज तरार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर रवि कुमार सैनी के कुशल नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त हत्याकांड से जुड़ी तमाम अनसुलझी गुत्थी को सुलझाते हुए उपरोक्त हत्याकांड के मुख्य आरोपी के विरुद्ध हत्या से संबंधित अनेक साक्ष्य प्राप्त होने पर बसन्ती देवी पत्नी गोपाल सिंह निवासी कुम्भगडार खत्ता पटरानी, रामनगर जिला नैनीताल व उसके पति गोपाल सिंह पुत्र लाल चन्द निवासी उपरोक्त को दोषी पाते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया।
दरअसल मृतक नरेश अभियुक्ता की बहन का पति था जिसका तलाक होने के बावजूद भी वह अपनी तलाकशुदा पत्नी से मिलने कभी-कभार रामनगर आया करता था। और घटना वाले दिन भी वह है रामनगर ही आया था इसी बीच वह शराब लेकर गोपाल सिंह व बसंती देवी के घर पहुंचा जहां बैठकर तीनों ने मिलकर शराब पी। जब गोपाल सिंह घर के नजदीक ही खेत में काम करने चला गया तो शराब के नशे में नरेश ने बदनियती से बसंती देवी के साथ छेड़छाड़ एवं बदतमीजी कर दी। बसंती देवी ने इसका पुरजोर विरोध किया और पति- पति ने मिलकर नरेश का गला घोटकर हत्या कर दी। और उसी की मोटरसाइकिल से मृतक नरेश का शव रामनगर क्षेत्र अंतर्गत वन विभाग की चौकी कुम्भगडार के जंगलो में फेंक कर आ गए।