हल्द्वानी : फोरेंसिक जाँच के बाद अफ़वाहों पर विराम उपद्रवियों पर कसेगा पुलिस का शिकंजा वीडियो

ख़बर शेयर करें -

 

हल्द्वानी में बीती रात फैले तनाव और भारी हंगामे के बाद अब हालात पूरी तरह शांत हैं। पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने न सिर्फ माहौल को काबू में किया, बल्कि अफवाहों की आग को भी थाम दिया। उजाला नगर क्षेत्र में मिले कथित पशु मांस के टुकड़े पर भड़के बवाल के बीच जांच मे सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिखा कि मांस का टुकड़ा किसी इंसान ने नहीं, बल्कि एक कुत्ता वहां घसीटकर लाया था।

इसी दौरान हुई रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ और उपद्रव करने वालों की पहचान की प्रक्रिया तेज हो चुकी है। एसएसपी मंजूनाथ टी.सी. ने साफ शब्दों में कहा है कि अराजकता फैलाने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। पुलिस की विशेष टीमें वीडियो, फोटो और स्थानीय इनपुट के आधार पर आरोपियों को चिन्हित करने में लगी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अफवाह और उपद्रव करने वालों के लिए कड़ी कार्रवाई तय है—किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा” — SSP डॉ. मंजूनाथ टीसी  💥 *जो भीड़ बनाकर कानून तोड़ेगा, उसे सीधा सलाखों के पीछे भेजा जाएगा*💥

फोरेंसिक टीम को मिले अहम सबूत,साजिश की आशंका कमजोर

आज सुबह से फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम घटनास्थल पर बारीकी से जांच में जुटी है। शुरुआती निष्कर्ष बेहद महत्वपूर्ण हैं। प्रारंभिक जांच में

झाड़ियों के अंदर गाय के नवजात बछड़े के अवशेष मिले हैं।

प्राथमिक अनुमान के अनुसार गाय ने बच्चे को जन्म दिया, जिसके तुरंत बाद आसपास मौजूद कुत्तों ने उसे नोच डाला।

बरामद अवशेषों और मांस के टुकड़ों की प्रकृति में समानता भी पाई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  Haldwani में लाखों की चरस के साथ पुलिस ने दो तस्कर पकड़े

पुलिस और फोरेंसिक की संयुक्त जांच में अब तक कहीं भी किसी तरह की साजिश, जानबूझकर किए गए कृत्य या साम्प्रदायिक तनाव भड़काने वाली गतिविधि का कोई प्रमाण नहीं मिला है। फॉरेंसिक टीमों ने फिलहाल अभी अपनी इन्वेस्टिगेशन जारी रखी है।

अफवाहों पर रोक,कानूनी कार्रवाई तय

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि झूठी अफवाह फैलाने, भीड़ जुटाने और उपद्रव करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शहर में अतिरिक्त फोर्स तैनात है और हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

पुलिस की तत्परता और फोरेंसिक की जांच से अब तस्वीर साफ होती दिख रही है।

Ad Ad Ad
Ad