मुस्लिम स्कॉलर्स से मुलाकात के बाद अब चीफ इमाम डॉ. इल्यासी से मिले संघ प्रमुख मोहन भागवत

ख़बर शेयर करें -

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने हाल ही में धार्मिक आधार पर घटित हुई कुछ घटनाओं को लेकर गंभीरता से काम लेना शुरू कर दिया है। इसके लिए आरएसएस सर संघ चालक मोहन भागवत ने खुद कमान संभाली है। भागवत इन दिनों मुस्लिम विद्वानों तथा इमामों से लगातार मुलाकात कर यह संदेश दे रहे हैं कि देश में अमन चैन कायम रहना चाहिए। इसी कड़ी में आज गुरुवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने दिल्ली में ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के चीफ इमाम डॉ. इमाम उमर अहमद इल्यिासी से मुलाकात की।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की अपील, भूदेव एप को डानउलोड कीजिए, भूकंप के खतरे से आगाह करेगा एप

इससे पूर्व भागवत से पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी और दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग सहित कई मुस्लिम बुद्धिजीवियों के एक समूह ने मुलाकात की थी। चीफ इमाम इल्यिासी से मिलने के लिए संघ प्रमुख भागवत दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग मस्जिद स्थित उनके कार्यालय पहुंचे। आरएसएस ने हाल ही मुसलमानों से संपर्क बढ़ाया है और भागवत ने समुदाय के नेताओं के साथ कई बैठकें की हैं। इल्यिासी से संघ प्रमुख की मुलाकात को लेकर आरएसएस के अभा प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा कि आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत सभी क्षेत्रों के लोगों से मिलते हैं। यह सामान्य संवाद प्रक्रिया है।

Ad