नैनीताल के हाल देखकर कुमाउं कमिश्नर हुए आगबबूला, अधिकारियों को लगाई फटकार

नैनीताल। सरोवर नगरी में सोमवार प्रात लगभग 12 बजे आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत ने गांधी चौक तल्लीताल से शहर का अचानक औचक निरीक्षण प्रारंभ किया। इस दौरान उनके द्वारा रोड के किनारे पोस्ट ऑफिस के पास मलबे के भरे कट्टो को 24 घंटे में हटाने के अधिशासी अधिकारी वर्मा को निर्देश दिए। अपना निरीक्षण प्रारंभ करते हुए जैसे-जैसे आयुक्त रावत आगे बढ़ते गए शहर में जगह-जगह गंदगी का अंबार देखकर वह अधिशासी अधिकारी वर्मा पर भड़क गए। क्योंकि माल रोड पर मलवा कूड़े के ढेर और कूड़े से भरे डस्टबिन देखने पर ईओ वर्मा पर आयुक्त रावत आग बबूला हो गए और उनका कहना था कुर्सी में बैठकर नौकरी करोगे और फटकार लगाते हुए रोजाना स्वयं सफाई कर्मियों के साथ माल रोड का निरीक्षण करने और 24 घंटों कुछ सफाई कर्मियों को नियुक्त करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा माल रोड में सफाई व्यवस्था की सुधार की काफी आवश्यकता है। उन्होंने कहा सरोवर नगरी की प्रसिद्ध माल रोड है और जहां हजारों पर्यटक आवागमन करते हैं। इसलिए सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। इस दौरान अवैध तरीके से रोड पर चल रही साइकिल और बाइक पर लगाम लगाने के लिए पुलिस आरटीओ एसडीएम और अधिशासी अधिकारी की संयुक्त टीम बनाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए साथ ही बिना लाइसेंस के माल रोड रोड पर साइड में अवैध खड़ी साइकिलो को जब्त करने के भी निर्देश दिए तत्पश्चात पंत पार्क पहुंचे और फड़ व्यवसायियों के लाइसेंस चेक किए लेकिन एक भी फड़ व्यवसाई के पास लाइसेंस नहीं मिलने पर पालिका को रोजाना टीम बनाकर आवंटित हर व्यवसायियों के अलावा अवैध फड़ व्यवसायियों को हटाने और उन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। और पुलिस को भी सत्यापन कार्रवाई बढ़ाने के निर्देश दिए।
फोन पर ही आयुक्त द्वारा एसएसपी पंकज भट्ट को पंत पार्क स्थित जूम लेंड जो नशे का अड्डा बनता जा रहा है वहां पुलिस गस्त कराकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला विकास प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय प्रभारी एसडीएम राहुल शाह नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा प्रांतीय खंड अभियंता महिपाल कंबोज हरीश मलकानी सहित अन्य विभागों के कर्मचारी मौजूद थे।


