आज़ाद क़लम की पड़ताल के बाद आखिर तोड़ा गया “चस्का रेस्टोरेंट”

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम:-

पिछले कई दिनों से नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत पिछले दिनों काठगोदाम कॉल टैक्स चौराहे पर नगर निगम द्वारा मछली बेचने वाले व अन्य कारोबार करने वालों के फड़ तोड़ दिए गए थे किंतु एक रेस्टोरेंट जो कि कॉल टैक्स चौराहे पर चस्का रेस्टोरेंट के नाम से है उसे छोड़ दिया गया था सहायक नगर आयुक्त से आजाद कलम ने सवाल किया तो उन्होंने बताया था की रेस्टोरेंट्स स्वामी द्वारा हमें बताया गया है उस उक्त रेस्टोरेंट का वाद अदालत में चल रहा है जिस पर सहायक नगर आयुक्त ने रेस्टोरेंट्स स्वामी को 1 सप्ताह का समय दिया था तभी आजाद कलम द्वारा जांच पड़ताल की गई तो रेस्टोरेंट्स स्वामी के पास कोई भी वैध दस्तावेज नहीं था इससे सहायक नगर आयुक्त को अवगत कराया गया जिस क्रम में आज नगर आयुक्त व सहायक नगर आयुक्त व निगम की टीम ने चस्का रेस्टोरेंट को अवैध पाते हुए ध्वस्त कर दिया है ।L

Ad