रामनगर में अपहरण के बाद हुई सोहेल की हत्या का चौंकाने वाला खुलासा, जानिए पठानकोट में तैनात फौजी ने आखिर क्यों खून से रंगे अपने हाथ?

ख़बर शेयर करें -

रामनगर। रामनगर के नंदा लाइन इलाके में रहने वाले सुहेल सिद्दीकी का शव शुक्रवार की सुबह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के पास थाना छजलैट के पास एक गन्ने के खेत में बरामद हुआ है। शव बरामद होने के बाद जहां एक ओर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तो वहीं पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है। पुलिस के आला अधिकारियों ने शांति व्यवस्था को लेकर कोतवाली में डेरा जमा दिया है। बता दें कि सुहेल सिद्दीकी की ग्राम चोरपानी में स्टेशनरी की दुकान थी और 2 अगस्त की रात करीब 9 बजे वह अपनी दुकान बंद कर बाइक से वापस आ रहा था। इसी बीच रास्ते में अज्ञात लोगों ने उसे रोककर उसका अपहरण कर अपने साथ ले गए थे और उसकी बाइक अपरहणकर्ता अपने साथ ले गए थे।

मुरादाबाद में मिली सोहेल की लाश

लापता युवक के भाई ज़ुबैर सिद्दीकी ने कोतवाली पुलिस में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी। इस मामले में पुलिस और लापता युवक के परिजन उसकी काफी खोजबीन कर रहे थे। उसका कोई पता नहीं चला बताया जा रहा है कि लापता सुहेल का शव व उसकी वाइक मुरादाबाद के इलाके में बरामद हुआ है। घटना की जानकारी पुलिस द्वारा परिजनों को देने के बाद मृतक सुहेल के परिजन व कई अन्य लोग मुरादाबाद पहुंच गये और मुरादाबाद में पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया। शव लेकर परिजन देर शाम रामनगर पहुँच गए। घटना के बाद एसपी सिटी हरवंश सिंह रामनगर कोतवाली में डेरा जमा दिया है तो वहीं भारी मात्रा में पुलिस फोर्स भी कोतवाली में मौजूद है कि किसी प्रकार की शांति भंग ना हो। मामले में मृतक के पड़ोसी व कांग्रेस नेता ताइफ खान ने बताया कि इस मामले में यदि पुलिस तत्परता से कार्य करती तो सुहेल सकुशल बरामद हो जाता।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में शर्ट उतारकर बाइक पर खतरनाक स्टंट दिखाना इस युवक को भारी पड़ गया

प्रेम प्रसंग, अवैध संबंध निकली मर्डर की वजह

घटना का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम डा. जगदीश चंद्र ने बताया कि इस ग्राम चोरपानी निवासी भरत आर्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि उसका एक अन्य साथी नारायणपुर मूल्या दिनेश टम्टा अभी फरार है। एसपी क्राइम ने बताया कि घटना के पीछे अवैध संबंध का मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि आरोपी भरत की बहन का मृतक सोहेल के साथ प्रेम प्रसंग था और उसके अवैध संबंध भी थे। उन्होंने बताया कि मामले में आरोपी के परिजनों ने सुहेल से युवती की शादी की बात करी तो सुहेल ने मना कर दिया जिसके बाद आरोपी की बहन ने आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने बताया कि इसके बाद से ही भरत ने सोहेल को ठिकाने लगाने की ठान ली थी और वह पठानकोट में सेना में तैनात है और 14 जुलाई को छुट्टी पर अपने घर आया था जिसके बाद उसने सुहेल की हत्या करने की साजिश अपने दोस्तों के साथ रची और 2 तारीख की रात को उन्होंने अपनी कार से सोहेल की बाइक पर टक्कर मारकर उसे घायल करते हुए अपनी कार में डाल लिया और उसके सिर पर लोहे की रॉड से वार कर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  haldwani-बनभूलपुरा पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार

शिनाख्त न हो चेहरे को पेट्रोल डालकर आग लगाई

शव की शिनाख्त ना हो, इसके लिए आरोपियों ने मृतक के चेहरे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। उन्होंने बताया कि आरोपी को पुलिस कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रही है वही मृतक के परिजनों ने कोतवाली में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तार किए गए आरोपी के अन्य परिजनों व फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग करते हुए कोतवाली परिसर में धरने पर बैठ गए और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मामले में एसपी क्राइम ने बताया कि पुलिस अभी जांच में जुटी हुई है। यदि कोई भी इसमें संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पुलिस टीम में कोतवाल अरुण कुमार सैनी, एसएसआई प्रेम विश्वकर्मा, एसआई नीरज चौहान, एसआई विजयपाल सिंह, एचसीपी नन्दन सिंह नेगी, कांस्टेबल गगन भंडारी, हेमंत सिंह, भूपेंद्र सिंह, दीवान सिंह आदि शामिल रहे।

Ad