Agnipath protest: केंद्रीय मंत्री वीके सिंह बोले- किसी ने आपको बोला कि हम आपको फौज में लेंगे!
सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना को लेकर विवाद थम नहीं रहा है। युवा प्रदर्शन कर रहे हैं तो विपक्ष भी केंद्र सरकार को घेर रहा है। वहीं सत्ता पक्ष की ओर से भी लगातार पलटवार किया जा रहा है। अब केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह ने प्रदर्शनकारियों को खरी-खरी सुनाई है। पूर्व सेना प्रमुख ने कहा कि हमारे यहां अनिवार्यता नहीं है, जिसको आना है आए। अगर आपको अग्निपथ योजना अच्छी नहीं लगी तो मत आओ। आपको बोल कौन रहा है आने को, आप बसें जला रहे हो, ट्रेन जला रहे हो, किसी ने आपको बोला कि हम आपको फौज में लेंगे। महाराष्ट्र के नागपुर में रिपोर्टर्स से बातचीत के दौरान सिंह ने कहा कि भारतीय सेना में शामिल होना बिल्कुल अपनी मर्जी की बात है और यह कोई अनिवार्य चीज तो है नहीं। अगर कोई अभ्यर्थी सेना में शामिल होना चाहता है तो वह अपनी मर्जी से ऐसा कर सकता है। हम अनिवार्य तौर पर सैनिक नहीं बनाते। लेकिन अगर आपको अग्निपथ भर्ती योजना पसंद नहीं तो सेना में भर्ती होने मत आइए। आखिर कौन आपको बुला रहा है? आप बस और ट्रेन जला रहे हैं। किसने आपसे कहा कि आप सशस्त्र बलों में भर्ती होंगे। आप तभी चुने जाएंगे, जब आप पात्रता से जुड़े मापदंडों को पूरा करेंगे।