Agnipath- बिहार में युवाओं का हिंसक प्रदर्शन, कई ट्रेनों में आगजनी, यात्रियों से मारपीट
बिहार। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना लगातार हिंसक घटनाओं का सबब बन रही है। जिसका सबसे ज्यादा असर बिहार राज्य में देखने को मिल रहा है। यहां पर युवाओं ने सरकार के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन का रास्ता चुना। कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया और यात्रियों से भी जमकर मारपीट औऱ बतमीजी की गयी। इस दौरान यात्रियों ने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई। औरंगाबाद और दाउदनगर में युवाओं द्वारा उग्र प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जमकर तोड़फोड़ भी की गयी है। स्टेशनों पर भारी नुकसान हुआ है। लखीसराय में युवाओं ने ट्रेन में आग लगा दी। लखीसराय में विक्रशीला एक्सप्रेस में युवाओं ने आग लगा दी। देखते ही देखते कई बोगी जल गयी। आक्रोशित युवाओं ने पुलिस की वाहन में आग लगा दी। लखीसराय स्टेशन पर युवाओं ने ट्रेन की बोगी में आग लगा दी है। आक्रोशित युवाओं ने खड़ी बस को भी नही बख्शा। उसको भी आग के हवाले कर दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।