एयरफोर्स कर्मी देवेंद्र सिंह पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -
  1. पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एयरफोर्स कर्मी देवेंद्र सिंह को जासूसी के आरोप में अरेस्ट किया है. बताया जा रहा है कि
    देवेंद्र को ऑनलाइन सेक्स के जरिए फंसाया गया.मामले में एक महिला के संलिप्त होने की बात आ रही है. यह महिला एयरफोर्स कर्मी से गुप्त रूप से सूचनाएं लेती थी. पुलिस फिलहाल महिला को तलाश रही है. एयरफोर्स कर्मी पर आरोप है कि वह देश से जुड़ी संवेदनशील सूचनाओं को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में लीक कर रहा था. जासूसी नेटवर्क के तार पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई से जुड़े पाए गए हैं.
यह भी पढ़ें 👉  वक़्फ़ संशोधन विधेयक से जुड़ी बड़ी खबर, राष्ट्रपति ने .........

 

आरोपी एयरफोर्स कर्मी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. पुलिस को आईबी से देवेंद्र के जासूसी में लिप्त होने के इनपुट मिले थे. जिसके बाद शुरूआती जांच साक्ष्यों के आधार पर एयरफोर्स कर्मी की गिरफ्तारी हो चुकी है.

हनिट्रैप में फंसा एयरफोर्स कर्मी
बताया जा रहा है कि एयरफोर्स कर्मी देवेंद्र महिला से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिए संपर्क में आया था. जिसके बाद महिला ने उसे हनिट्रैप में फंसा उससे संवेदनशील जानकारियों को लेना शुरू कर दिया. जांच में पाया गया कि सूचनाओं को देने के बदले एयरफोर्स कर्मी की पत्नी के अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर किए जा रहे थे. एयरफोर्स कर्मी की पत्नी के अकाउंट में मोटी रकम का ट्रांस्जेक्शन हुआ है. फिलहाल मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है.

Ad