मौके का फायदा उठा मोटा मुनाफा कमा रहीं एयरलाइंस कम्पनियां, कश्मीर से लौट रहे पर्यटकों से दोगुना वसूली, सरकार का कोई नियंत्रण नहीं ?

ख़बर शेयर करें -

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कश्मीर से पर्यटक बड़ी संख्या में लौटने लगे हैं। हालात और बिगड़ गए जब लैंडस्लाइड के कारण जम्मू हाईवे पिछले पांच दिनों से बंद रहा, जिसे अब आंशिक रूप से खोला जा रहा है। फ्लाइट्स से लौटना अब अधिकतर पर्यटकों की पहली पसंद बन गया है।

श्रीनगर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को भारी भीड़ उमड़ी। चेकिंग से लेकर बोर्डिंग तक लंबी लाइनें लगी रहीं और यात्री तय समय से काफी पहले एयरपोर्ट पहुंचने लगे। एयरलाइंस कंपनियों ने फ्लाइट डिमांड बढ़ने का फायदा उठाया। हमले के अगले दिन श्रीनगर से दिल्ली का किराया 25 हजार तक पहुंच गया।

यह भी पढ़ें 👉  RSS से सामाजिक जीवन की शुरूआत, भारत के नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णनन ने ली शपथ

मध्यप्रदेश के विश्वास बोराडे ने बताया कि उन्हें श्रीनगर से इंदौर के लिए दो टिकट 38 हजार में लेने पड़े, जबकि आने में सिर्फ 18 हजार लगे थे। दिल्ली, अमृतसर, जम्मू जैसे नजदीकी शहरों का किराया भी 10 से 15 हजार रुपये तक पहुंच गया है।

इस घटना से कश्मीर के पर्यटन क्षेत्र को भारी नुकसान हो रहा है। होटल और गाड़ियों की बुकिंग रद्द हो रही हैं। डल झील की 80ः हाउस बोट बुकिंग कैंसिल हो चुकी हैं। यहां की 1220 हाउस बोट और उनसे जुड़े हजारों परिवारों का रोजगार खतरे में है।

यह भी पढ़ें 👉  RSS से सामाजिक जीवन की शुरूआत, भारत के नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णनन ने ली शपथ

पर्यटन सीजन होने के बावजूद अब पर्यटक डर के कारण कश्मीर आने से कतरा रहे हैं। वहीं एयरलाइंस कम्पनियों की इस मनमानी का लोग विरोध कर रहे हैं और कह रहे हैं ऐसे मौके पर तो कम से कम लोगों को बख्श देना चाहिए।

Ad Ad
Ad