ट्यूशन पढ़ने जा रही बच्ची से बोला था, “आजा आजा”, कोर्ट ने 1 साल के लिए जेल भेजा

ख़बर शेयर करें -

बच्ची की मां ने दर्ज कराया था मामला
मुम्बई। नाबालिग लड़की का पीछा करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ा है। पूरे एक साल की सजा हुई है. वो भी करीब आठ साल बाद।
उस पर एक 15 साल की लड़की का पीछा करने का आरोप लगा था। इंडिया टुडे से जुड़ीं विद्या की रिपोर्ट के मुताबिक उस शख्स ने पीछा करते हुए नाबालिग को बुलाते हुए “आजा आजा” कहा था।
ये मामला साल 2015 का है. 15 साल की बच्ची की मां ने FIR दर्ज कराई थी. लड़की स्कूल से छुट्टी होने के बाद वहीं से ट्यूशन पढ़ने जाती थी. 1 सितंबर, 2015 को दोपहर करीब 1.50 बजे जब लड़की अपनी साइकिल से ट्यूशन के लिए जा रही थी, तब आरोपी ने उसे आवाज़ दी और कहा, “आजा, आजा”. लड़की घबरा गई और उसने आसपास खड़े लोगों से मदद मांगी. इसी बीच आरोपी वहां से भाग गया था.
आरोपी ने 3 सितंबर को भी ऐसा ही किया. अगले दिन 4 सितंबर, 2015 को वह लड़की की बिल्डिंग पर आया और उस पर नज़र रखने लगा. इसके बाद लड़की ने अपने माता-पिता को इसके बारे में बताया. उन्होंने आरोपी की तलाश शुरू कर दी. आखिरकार 6 सितंबर को जब लड़की ने आरोपी की पहचान कर ली. तब थाने में मामला दर्ज कराया गया।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हाईप्रोफाइल लोग जुआ खेल रहे थे, पहुंचे दरोगा जी और लूट लिये 40 लाख---- video