उत्तराखंड के इन ज़िलों में अगले तीन घंटों में भारी बारिश का अलर्ट

दिनांक 21 अगस्त 2025 को मौसम विभाग ने शाम 5:08 बजे से रात 8:08 बजे तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और पौड़ी गढ़वाल जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है।
संभावित प्रभावित क्षेत्रों में देवप्रयाग, श्रीनगर, चौखुटिया, कोसानी, मुक्तेश्वर, एचडीएफसी, रामनगर, लैंसडौन और धामपुर शामिल हैं, साथ ही इन स्थानों के आस-पास के इलाकों में भी बारिश का असर देखा जा सकता है।
प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियाँ बरतने की अपील की है।


